ETV Bharat / state

युवाओं को समर्पित है धामी सरकार का 89,230.07 करोड़ का बजट, राष्ट्रीय खेलों के लिए 250 करोड़ - उत्तराखंड बजट

Uttarakhand budget 2024 उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज 89,230.07 करोड़ का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में युवा शक्ति को खास जगह दी गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों के लिए भी भारी भरकम बजट दिया गया है. आइए आपको बताते हैं, बजट में क्या खास है.

Uttarakhand 2024 budget
उत्तराखंड बजट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 4:29 PM IST

युवाओं को समर्पित है धामी सरकार का बजट

देहरादून: धामी सरकार ने अपने 2024-25 के बजट में राष्ट्रीय खेलों के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. दरअसल 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है. 38वें राष्ट्रीय खेल इसी साल होने हैं. ऐसे में राज्य सरकार के 250 करोड़ के बजट से अब नेशनल गेम्स की तैयारियों को पंख लगेंगे. खेलो इंडिया के लिए दो करोड़ का बजट रखा गया है.

Uttarakhand budget 2024
खेल खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान

बजट में युवा शक्ति पर खास ध्यान: युवा शक्ति को तोहफा देते हुए धामी सरकार ने बजट में सरकारी डिग्री कॉलेजों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने हेतु 10 करोड़ रुपए दिए हैं. इसके साथ ही एनईपी के तहत चल रही अनुसंधान योजना को के लिए 2 करोड़ की व्यवस्था की गई है. दरअसल आरटीई के तहत 94 हजार से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है. बजट में विज्ञान केंद्र चंपावत को तीन करोड़ का प्रावधान किया गया है.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 10 करोड़: इसके साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. राज्य और राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं. प्रशिक्षण शिविर के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई है. पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज भवन के लिए दो करोड़ का बजट रखा गया है.

Uttarakhand budget 2024
बजट में किसको क्या मिला...

फ्री गैस सिलिंडर के लिए 54 करोड़: धामी सरकार ने बजट में गरीबों का भी ध्यान रखा है. 1,83,419 अंत्योदय कार्ड धारकों के निशुल्क गैस रिफिल के लिए साल में तीन सिलिंडर के लिए 54 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. खाद्यान्न योजना के लिए 20 करोड़ का बजट रखा गया है. इसके साथ ही पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए 390 करोड़ का बजट दिया गया है. राज्य आंदोलकारियों के कल्याण और कोर्प्स फंड के लिए 44 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

सब्सिडी के लिए 679 करोड़: विभिन्न विभागों की योजनाओं में सब्सिडी के लिए 679 करोड़ 34 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के सभी जिलों में हवाई संपर्क के लिए कदम उठाया जा रहा है. सड़क और पैदल यात्रा मार्गों के असुरक्षित पुलों से छुटकारा दिलाने की भी सरकार की योजना है. सभी जिलों में स्वरोजगार केंद्रों की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही जिला मुख्यालयों में ऑडिटोरियम और संस्कृति केंद्रों की स्थापना भी होगी. सबसे खास बात ये होगी कि अनुभव बढ़ाने के लिए छात्रों को राज्य से बाहर शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: धामी सरकार ने पेश किया ₹89,230.07 करोड़ का बजट, ₹88,597.11 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का अनुमान

युवाओं को समर्पित है धामी सरकार का बजट

देहरादून: धामी सरकार ने अपने 2024-25 के बजट में राष्ट्रीय खेलों के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. दरअसल 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है. 38वें राष्ट्रीय खेल इसी साल होने हैं. ऐसे में राज्य सरकार के 250 करोड़ के बजट से अब नेशनल गेम्स की तैयारियों को पंख लगेंगे. खेलो इंडिया के लिए दो करोड़ का बजट रखा गया है.

Uttarakhand budget 2024
खेल खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान

बजट में युवा शक्ति पर खास ध्यान: युवा शक्ति को तोहफा देते हुए धामी सरकार ने बजट में सरकारी डिग्री कॉलेजों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने हेतु 10 करोड़ रुपए दिए हैं. इसके साथ ही एनईपी के तहत चल रही अनुसंधान योजना को के लिए 2 करोड़ की व्यवस्था की गई है. दरअसल आरटीई के तहत 94 हजार से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है. बजट में विज्ञान केंद्र चंपावत को तीन करोड़ का प्रावधान किया गया है.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 10 करोड़: इसके साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. राज्य और राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं. प्रशिक्षण शिविर के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई है. पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज भवन के लिए दो करोड़ का बजट रखा गया है.

Uttarakhand budget 2024
बजट में किसको क्या मिला...

फ्री गैस सिलिंडर के लिए 54 करोड़: धामी सरकार ने बजट में गरीबों का भी ध्यान रखा है. 1,83,419 अंत्योदय कार्ड धारकों के निशुल्क गैस रिफिल के लिए साल में तीन सिलिंडर के लिए 54 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. खाद्यान्न योजना के लिए 20 करोड़ का बजट रखा गया है. इसके साथ ही पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए 390 करोड़ का बजट दिया गया है. राज्य आंदोलकारियों के कल्याण और कोर्प्स फंड के लिए 44 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

सब्सिडी के लिए 679 करोड़: विभिन्न विभागों की योजनाओं में सब्सिडी के लिए 679 करोड़ 34 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के सभी जिलों में हवाई संपर्क के लिए कदम उठाया जा रहा है. सड़क और पैदल यात्रा मार्गों के असुरक्षित पुलों से छुटकारा दिलाने की भी सरकार की योजना है. सभी जिलों में स्वरोजगार केंद्रों की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही जिला मुख्यालयों में ऑडिटोरियम और संस्कृति केंद्रों की स्थापना भी होगी. सबसे खास बात ये होगी कि अनुभव बढ़ाने के लिए छात्रों को राज्य से बाहर शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: धामी सरकार ने पेश किया ₹89,230.07 करोड़ का बजट, ₹88,597.11 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का अनुमान

Last Updated : Feb 27, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.