पटना: बिहार में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट दिया है. पटना मौसम विभाग की माने तो मानसून बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल से आगे नहीं बढ़ रहा है. जिससे हिट वेव एक बार फिर एक्टिव हो गया है. ऐसे में अगले एक दो दिन अभी गर्मी सताएगी, इससे बाद 26 जून से पूरे बिहार में झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है.
26 जून से राहत की उम्मीदः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में अगले तीन चार दिनों तक मानसून आगे बढ़ने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिम इलाकों में हीट वेव चलने की संभावना है. यानि अभी एक से दो दिन और गर्मी का सितम देखने को मिलेगा. दो दिन बाद 26 जून से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.
जानें अपने जिले का हालः 24 जून को बिहार के कई जिलों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. इसमें भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में गर्मी रहेगी. इस दौरान लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अधितम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. बता दें कि रविवार को मौसम विभाग की रिपोर्ट में बक्सर और वैशाली सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में बारिश की संभावनाः इसके अलावे कोसी-सीमांचल को छोड़कर अन्य सभी जिलों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. हालांकि कोसी सीमांचल और इससे सटे जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसें भागलपुर, मुंगेर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ साथ 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
यह भी पढेंः मानसून में बालों व त्वचा को रखना है सेतहमंद तो इन बातों का रखें ख्याल वरना... - Monsoon Health Tips