रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है. इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी बारिश में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए मौसम विभाग ने खास एप तैयार किए हैं. इस एप के जरिए लोगों को पहले ही आकाशीय बिजली के लिए अलर्ट किया जाएगा. ये एप है दामिनी एप.दामिनी एप आकाशीय बिजली से पहले लोगों को अलर्ट करेगा.
जानिए क्या है दामिनी एप: दामिनी एप ऐसा ऐप है, जो प्ले स्टोर से आसानी से स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है. दामिनी एप मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया है. यह एक मोबाइल ऐप है, जो बिजली गिरने से लोगों को सावधान करने के लिए मौसम विज्ञान विभाग संस्थान पुणे ने दामिनी एप विकसित किया है. इस ऐप के जरिए खासतौर पर बारिश के दिनों में होने वाले वज्रपात की सटीक और सही जानकारी मिल जाती है. नेटवर्क के आधार पर दामिनी ऐप को विकसित किया गया है, जो 40 किलोमीटर की दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देता है. बिजली गिरने की गड़गड़ाहट के साथ ही वज्रपात की स्पीड को भी यह दामिनी एप बताता है.
दामिनी एप को वज्रपात की इनफार्मेशन देने के लिए बनाया गया है. दामिनी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आसपास के लोकेशन में बारिश के दिनों में जब भी गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना होती है तो इसकी सटीक और सही जानकारी दामिनी एप के माध्यम से मिल जाती है. मौसम विभाग के कई विभागों की ओर से संयुक्त रूप से मिलकर सेंसर डेवलप किए गए हैं. इस सेंसर के माध्यम से वज्रपात की सटीक जानकारी मिल पाती है. इस ऐप के माध्यम से आकाशीय बिजली गिरने की सही जानकारी मिल पाती है. जब भी गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनती है. उस समय यह लोगों को अलर्ट कर देता है. इस दौरान ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी होती है. दामिनी एप के माध्यम से जब भी आपको लाइव अलर्ट मिला है, उस दौरान सबसे पहले घर के अंदर रहना चाहिए. किसी पेड़ के नीचे सहारा नहीं लेना चाहिए या फिर ज्यादा हो तो उकड़ू बैठ जाना चाहिए. -गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक
ऐसे करेगा मदद: इस ऐप को खासकर मानसून सीजन में लोगों की मदद के लिए तैयार किया गया है. ऐप में अगर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलती है, तो बिजली गिरने पर कैसे बचाव करें? इस बारे में बताया गया है कि सुरक्षा के उपाय के अलावा प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी भी दी गई है. बिजली गिरने की घटना इंसान और मवेशियों के लिए घातक होती है. इसे रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन इससे बचाव जरूर किया जा सकता है. बिजली गिरने की स्थिति के बारे में जागरूकता भी बहुत जरूरी है. दामिनी एप के माध्यम से इसका पूर्वानुमान लग जाता है. ऐसे में लोगों के पास पर्याप्त समय होता है कि वे सुरक्षित जगह पर चले जाएं. यानी सतर्क होकर जान माल की क्षति होने से पहले समय रहते बचा जा सकता है.