ETV Bharat / state

सावन सोमवार से शुरु हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र, लॉ एंड ऑर्डर, हेल्थ और किसान सुसाइड पर होगा हंगामा - Monsoon session from 22 July

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है. मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा. लॉ एंड ऑर्डर, हेल्थ और किसान सुसाइड से जुड़े ऐसे मुद्दे हैं जो इस बार सदन में गूंजने वाले हैं. कांग्रेस की कोशिश है कि वो सदन से सड़क तक अपने विरोध की आवाज बुलंद करें.

MONSOON SESSION FROM 22 JULY
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 21, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 6:46 AM IST

रायपुर: विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को याद कर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. पहले दिन सदन में जिनको श्रद्धांजलि दी जाएगी उनमें अभिवाजित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व संसदीय सचिव मकसूदन लाल चंद्राकर शामिल हैं. इसके अलावा अविभाजित मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य अमीन साय, अविभाजित मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य लक्ष्मी प्रसाद पटेल और छत्तीसगढ़ विधान सभा के पूर्व सदस्य अग्नि चंद्राकर के नाम शामिल हैं.

सोमवार से मॉनसून सत्र का आगाज: दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रश्न काल की शुरुआत होगी. सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल की अनुमति प्राप्त विधेयकों की सूचना सदस्यों को दी जाएगी. फिर उसके बाद सभापति तालिका की घोषणा सदन में की जाएगी. वित्तीय वर्ष 2024-2025 के प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सदन में रखेंगे.

ध्यानाकर्षण पर होगी चर्चा: विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन दो ध्यानआकर्षण भी लगाए गए हैं. पहले ध्यानाकर्षण भावना बोहरा और अजय चंद्राकर के द्वारा लगाया गया है. ध्यानाकर्षण में कबीरधाम के थाना-पिपरिया के ग्राम बिरकोना में किसान की खुदकुशी के मुद्दे पर चर्चा होगी. सदस्य उप मुख्यमंत्री के गृहजिले के इस मुद्दे पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. दूसरा ध्यानाकर्षण हर्षिता स्वामी बघेल ने लगाया है. इस ध्यानाकर्णष में राजनांदगांव की सड़कों के लिए टेंडर ओपन नहीं किए जाने पर होगा.

24 जुलाई के लिए कांग्रेस का चक्रव्यूह तैयार, मॉनसून सत्र में होगा महाभारत, - strategy to siege of assembly
कानून व्यवस्था पर होगा सदन में संग्राम, विधानसभा घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति - monsoon session
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का राज कायम करने में विष्णु देव साय सरकार फेल: भूपेश बघेल - government failed to maintain law

रायपुर: विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को याद कर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. पहले दिन सदन में जिनको श्रद्धांजलि दी जाएगी उनमें अभिवाजित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व संसदीय सचिव मकसूदन लाल चंद्राकर शामिल हैं. इसके अलावा अविभाजित मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य अमीन साय, अविभाजित मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य लक्ष्मी प्रसाद पटेल और छत्तीसगढ़ विधान सभा के पूर्व सदस्य अग्नि चंद्राकर के नाम शामिल हैं.

सोमवार से मॉनसून सत्र का आगाज: दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रश्न काल की शुरुआत होगी. सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल की अनुमति प्राप्त विधेयकों की सूचना सदस्यों को दी जाएगी. फिर उसके बाद सभापति तालिका की घोषणा सदन में की जाएगी. वित्तीय वर्ष 2024-2025 के प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सदन में रखेंगे.

ध्यानाकर्षण पर होगी चर्चा: विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन दो ध्यानआकर्षण भी लगाए गए हैं. पहले ध्यानाकर्षण भावना बोहरा और अजय चंद्राकर के द्वारा लगाया गया है. ध्यानाकर्षण में कबीरधाम के थाना-पिपरिया के ग्राम बिरकोना में किसान की खुदकुशी के मुद्दे पर चर्चा होगी. सदस्य उप मुख्यमंत्री के गृहजिले के इस मुद्दे पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. दूसरा ध्यानाकर्षण हर्षिता स्वामी बघेल ने लगाया है. इस ध्यानाकर्णष में राजनांदगांव की सड़कों के लिए टेंडर ओपन नहीं किए जाने पर होगा.

24 जुलाई के लिए कांग्रेस का चक्रव्यूह तैयार, मॉनसून सत्र में होगा महाभारत, - strategy to siege of assembly
कानून व्यवस्था पर होगा सदन में संग्राम, विधानसभा घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति - monsoon session
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का राज कायम करने में विष्णु देव साय सरकार फेल: भूपेश बघेल - government failed to maintain law
Last Updated : Jul 22, 2024, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.