देहरादून: देशभर में आजकल मानसून की बारिश हो रही है. बारिश के कारण भूस्खलन, जलभराव, अतिवृष्टि की खबरें आ रही है. मौसम विभाग भी हर दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है. इसके साथ ही इस मौसम में लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की जा रही है. लोगों से भी बारिश के सीजन में बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. पुलिस प्रशासन भी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को जागरुक कर रहा है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बरसात का मौसम में घरों में कौन कौन सी सावधानियां बरतेनी चाहिए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इसके साथ ही क्या न करें इस बारे में भी पाठकों को बताएंगे.
बरसात के मौसम में घरों में क्या करें
- बरसात के मौसम से पहले घरों की लूट वायर को ठीक करवा लें, ऐसा न करने से नुकसान हो सकता है.
- बरसात के मौसम में खिड़की के करीब लगे गैजेट्स को हटा लें.
- बरसात के मौसम से पहले ही स्विच की गड़बड़ियों को ठीक करा लें. इसके साथ ही घर के खुलें तारों को कवर कर दें
- बरसात के मौसम प्लग निकालकर ही कूलर में पानी डाले, ऐसा न करने पर कभी भी झटका लग सकता है.
- बरसात में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए घरों में अच्छी क्वालिटी की वायरिंग का इस्तेमाल करें.
बरसात के मौसम में घरों में क्या न करें
- बरसात के मौसम में भीगें हाथों से स्वीच न छुंए, साथ ही कोशिश करें की बिजली के उपकरणों से दूरी बनाये
- दूसरा काम बरसात के मौसम में बिजली के तार के कपड़े न सुखाएं. इसके आसपास जाने से भी बचे.
- बरसात के मौसम में बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नीचे न खड़े हो, इसके पास जाने से भी दूरी बनाएं.
- बरसात के मौसम में बिजली के पोल्स को न छुएं, साथ ही इनकी लटकती तारों से भी बड़ा खतरा हो सकता है.
- बरसात के मौसम में पोल पर विज्ञापन के बोर्ड लगाने से बचें, कोशिश करें बरसात के मौसम में बिजली की तार, पोल से ज्यादा दूरी बनाये रखें.
- इसके अलावा बरसात के मौसम में पोल, बिजली की तार, ट्रांसफॉर्मर के नीचे गाड़ी खड़ी न करें.