रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी है. सावन की शुरुआत होते ही बारिश और तेज हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. राज्य में 401 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में दर्ज की गई है. राज्य में एक जून से 23 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजापुर में सबसे ज्यादा 972.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. छत्तीसगढ़ में औसत बारिश की बात करें तो यहां अब तक 1236 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.
बीजापुर में बारिश की स्थिति: बीजापुर में लगातार बारिश से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. शबरी, इंद्रावती सहित बस्तर की कई नदियां उफान मार रही है. एक जून से लेकर अब तक बीजापुर तहसील में 1151.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि भैरमगढ़ में कुल 1085 मिलीमीटर बारिश हुई है. भोपालपट्टनम में 950.2 मिलीमीटर बारिश को रिकॉर्ड किया गया है. उसूर में 669.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. कुटरू में 1025.0 मिलीमीटर बारिश हुई है. गंगालूर में 740.5 मिलीमीटर बारिश हुई है.
दंतेवाड़ा में बारिश से आया सैलाब: दंतेवाड़ा में बारिश से सैलाब देखने को मिला. यहां रविवार को किरंदुल इलाके में डैम फूट गया. जिससे पूरे दंतेवाड़ा के रिहायशी इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए. बारिश की तबाही के बाद किरंदुल में मकानों के मरम्मत का काम किया जा रहा है.
धमतरी में भी जारी है बारिश का दौर: धमतरी में भी बारिश का दौर जारी है. यहां एक जून से अब तक 444.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश नगरी में हुई है. यहां 653 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे कब बेलरगांव तहसील में बारिश हुई है. यहां आंकड़ा 80.8 मिलीमीटर तक पहुंचा है
राजनांदगांव में भी मेघ बरस रहे झमाझम: बात अगर राजनांदगांव जिले की अगर तो यहां एक जून से 2024 तक औसत 447.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिले के सात तहसीलों में 22 जुलाई को कुल 45 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के अन्य जिलों की बात की जाए तो यहां बारिश का दौर जारी है. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बेमेतरा और गरियाबंद शामिल हैं.
सरगुजा संभाग में हुई सबसे कम बारिश: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. यहां एक जून से अब तक मात्र 150.7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.