नई दिल्ली: दिल्ली में उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. इस महीने में भी गर्मी से राहत के लिए लोगों को एसी, कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है. अभी आने वाले कुछ दिनों तक भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अक्टूबर तक दिल्ली में तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
दिल्ली में आज गर्म रहेगा मौसम : दिल्ली में आज भी गर्मी पड़ने वाली है. आज 1 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज भी धूप निकलेगी जिससे दोपहर के समय उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है. साथ ही बताया कि तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी. सुबह और शाम को मौसम सही बना हुआ है. हालांकि अब बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन सप्ताह के अंतर में बारिश हो सकती है. इसके बाद तापमान गिरना शुरू हो जाएगा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 8 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 98 अंक बना हुआ है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 88, गुरुग्राम में 115, गाजियाबाद में 125, ग्रेटर नोएडा में 101 नोएडा में 87 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 198, शादीपुर में 105, एनएसआईटी द्वारका में 120, आईटीओ में 117, पंजाबी बाग में 100, आया नगर में 198, एयरपोर्ट में 103, द्वारका सेक्टर 8 में 122, जहांगीरपुरी में 140, रोहिणी में 112, नरेला में 105 वजीरपुर में 134 बवाना में 137 चांदनी चौक में 108, बुराड़ी क्रॉसिंग में 170, न्यू मोती बाग में 173 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज और कल नहीं आएगा जल, 16 घंटे तक 17 कॉलोनियों में वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित
ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम, प्रदूषण के कारणों की 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग