ETV Bharat / state

आगरा में पीने के पानी की किल्लत होगी दूर; CCTV कैमरों से बुलंदशहर में गंगा जल की निगरानी, ये है प्लान - Agra Drinking Water Crisis - AGRA DRINKING WATER CRISIS

बुलदंशहर के पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति को सिंचाई विभाग और जल निगम से आगरा जलकल विभाग अपने हाथों में लेने की तैयारी कर रहा है. जब पालड़ा में गंगाजल प्रोजेक्ट की निगरानी को कैमरे लग जाएंगे. इन सीसीटनीवी को आगरा नगर निगम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से कनेक्ट कर दिया जाएगा.

अब CCTV कैमरों से होगी गंगा जल की  निगरानी
अब CCTV कैमरों से होगी गंगा जल की निगरानी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 4:19 PM IST

आगरा: जिले की जनता ने एक सप्ताह से अधिक समय तक जलसंकट की मार झेली है. बुलंदशहर के पालड़ा झाल पर गेट टूटने और निर्माण की वजह से पेयजल आपूर्ति बंद हुई. मगर, बारिश की वजह से बुलंदशहर के पालड़ा में गंगाजल में सिल्ट आने लगती है. इसकी वजह से अपर गंगा कैनाल से गंगाजल की आपूर्ति बंद हो जाती है. जिससे भी आगरा की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है.

ऐसे में आगरा की पेयजल आपूर्ति बेहतर बनाने और बुलंदशहर के पालड़ा झाल पर गंगाजल की स्थिति देखने के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो सीधे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम कनेक्ट किए जाएंगे. इससे आगरा नगर निगम से 140 किमी दूर पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

बता दें कि आगरा और मथुरा के लिए गंगाजल की आपूर्ति बुलंदशहर के पालड़ा झाल से होती है. यहां से हर दिन करीब 150 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होती हैं. इसमें से 140 क्यूसेक पानी आगरा और 10 क्यूसेक पानी मथुरा आपूर्ति किया जाता है. मगर, बीते दिनों जब पालड़ा में हेड रेगुलेटर का गेट टूट गया, तो आगरा में जल संकट पैदा हो गया था. हालात ऐसे बने कि सिंचाई विभाग ने जिला प्रशासन और नगर निगम को स्थिति की सही जानकारी नहीं दी, जिसकी वजह से पेयजल आपूर्ति को लेकर कोई प्लानिंग हुई. इसकी वजह से शहर में पानी के लिए हाहाकार मच गया. लोग पानी के लिए भटकते रहे. शहर में खूब प्रदर्शन और धरने हुए. ये सब सिंचाई विभाग के अधिकारियों के जिला प्रशासन और निगम निगम को गुमराह करने की वजह से हुआ था.

जलकल विभाग के हाथों में आएगी गंगाजल आपूर्ति
बुलदंशहर के पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति को अब सिंचाई विभाग और जल निगम से अब आगरा जलकल विभाग अपने हाथों में लेने की तैयारी कर रहा है. जब पालड़ा में गंगाजल प्रोजेक्ट की निगरानी को कैमरे लग जाएंगे. इन सीसीटनीवी को आगरा नगर निगम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से कनेक्ट कर दिया जाएगा. इससे पानी की कमी की जानकारी होने पर 20 घंटे पहले ही आगरा की पेयजल आपूर्ति की योजना बनाई जा सकें, जिससे मुताबिक ही शहर में पेयजल आपूर्ति में परिवर्तन और कटौती करके बेहतर तरीके से हर घर तक गंगाजल पहुंचाया जा सकेगा.

कैमरे लगाने का प्रस्ताव
आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि, हाल में शहर में गंगाजल की आपूर्ति की जो स्थिति बनी थी. इससे जनता परेशान हुई थी. पेयजल आपूर्ति की सही प्लानिंग हुई थी. ऐसे में दोबारा से ऐसी स्थित नहीं बने. इसे देखकर अब आगरा से ही बुलंदशहर के पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति पर सीधी निगरानी रखी जाएगी. इसके के लिए पालड़ा में गंगाजल प्रोजेक्ट स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. इससे आगरा में जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को पालड़ा में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी मिल सकेगी.

पेयजल आपूर्ति की योजना बना सकेंगे
आगरा नगर निगम के नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि, बुलंदशहर के पालड़ा में गंगाजल की स्थिति क्या है. क्या वहां पर कोई गेट टूटा है या गंगाजल में सिल्ट आ रही है. इसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरों से सीधे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में देख सकेंगे. गंगाजल की स्थिति के मुताबिक ही शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर योजना बनाई जा सकेगी. इस बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों के गुमराह करने की वजह से शहर में पेयजल आपूर्ति कई दिनों तक बनी रही थी. दोबारा ऐसा नहीं हो. इसके लिए ही सीसीटीवी लगाने की प्लानिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: गंगा-यमुना में बढ़ रहा पानी; बाढ़ की आशंका में बनारस-जालौन में प्रशासन अलर्ट, कहा- सावधानी बरतें

आगरा: जिले की जनता ने एक सप्ताह से अधिक समय तक जलसंकट की मार झेली है. बुलंदशहर के पालड़ा झाल पर गेट टूटने और निर्माण की वजह से पेयजल आपूर्ति बंद हुई. मगर, बारिश की वजह से बुलंदशहर के पालड़ा में गंगाजल में सिल्ट आने लगती है. इसकी वजह से अपर गंगा कैनाल से गंगाजल की आपूर्ति बंद हो जाती है. जिससे भी आगरा की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है.

ऐसे में आगरा की पेयजल आपूर्ति बेहतर बनाने और बुलंदशहर के पालड़ा झाल पर गंगाजल की स्थिति देखने के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो सीधे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम कनेक्ट किए जाएंगे. इससे आगरा नगर निगम से 140 किमी दूर पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

बता दें कि आगरा और मथुरा के लिए गंगाजल की आपूर्ति बुलंदशहर के पालड़ा झाल से होती है. यहां से हर दिन करीब 150 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होती हैं. इसमें से 140 क्यूसेक पानी आगरा और 10 क्यूसेक पानी मथुरा आपूर्ति किया जाता है. मगर, बीते दिनों जब पालड़ा में हेड रेगुलेटर का गेट टूट गया, तो आगरा में जल संकट पैदा हो गया था. हालात ऐसे बने कि सिंचाई विभाग ने जिला प्रशासन और नगर निगम को स्थिति की सही जानकारी नहीं दी, जिसकी वजह से पेयजल आपूर्ति को लेकर कोई प्लानिंग हुई. इसकी वजह से शहर में पानी के लिए हाहाकार मच गया. लोग पानी के लिए भटकते रहे. शहर में खूब प्रदर्शन और धरने हुए. ये सब सिंचाई विभाग के अधिकारियों के जिला प्रशासन और निगम निगम को गुमराह करने की वजह से हुआ था.

जलकल विभाग के हाथों में आएगी गंगाजल आपूर्ति
बुलदंशहर के पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति को अब सिंचाई विभाग और जल निगम से अब आगरा जलकल विभाग अपने हाथों में लेने की तैयारी कर रहा है. जब पालड़ा में गंगाजल प्रोजेक्ट की निगरानी को कैमरे लग जाएंगे. इन सीसीटनीवी को आगरा नगर निगम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से कनेक्ट कर दिया जाएगा. इससे पानी की कमी की जानकारी होने पर 20 घंटे पहले ही आगरा की पेयजल आपूर्ति की योजना बनाई जा सकें, जिससे मुताबिक ही शहर में पेयजल आपूर्ति में परिवर्तन और कटौती करके बेहतर तरीके से हर घर तक गंगाजल पहुंचाया जा सकेगा.

कैमरे लगाने का प्रस्ताव
आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि, हाल में शहर में गंगाजल की आपूर्ति की जो स्थिति बनी थी. इससे जनता परेशान हुई थी. पेयजल आपूर्ति की सही प्लानिंग हुई थी. ऐसे में दोबारा से ऐसी स्थित नहीं बने. इसे देखकर अब आगरा से ही बुलंदशहर के पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति पर सीधी निगरानी रखी जाएगी. इसके के लिए पालड़ा में गंगाजल प्रोजेक्ट स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. इससे आगरा में जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को पालड़ा में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी मिल सकेगी.

पेयजल आपूर्ति की योजना बना सकेंगे
आगरा नगर निगम के नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि, बुलंदशहर के पालड़ा में गंगाजल की स्थिति क्या है. क्या वहां पर कोई गेट टूटा है या गंगाजल में सिल्ट आ रही है. इसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरों से सीधे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में देख सकेंगे. गंगाजल की स्थिति के मुताबिक ही शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर योजना बनाई जा सकेगी. इस बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों के गुमराह करने की वजह से शहर में पेयजल आपूर्ति कई दिनों तक बनी रही थी. दोबारा ऐसा नहीं हो. इसके लिए ही सीसीटीवी लगाने की प्लानिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: गंगा-यमुना में बढ़ रहा पानी; बाढ़ की आशंका में बनारस-जालौन में प्रशासन अलर्ट, कहा- सावधानी बरतें

यह भी पढ़ें: काशी में मां गंगा उफनाई, हर घंटे 3 सेमी बढ़ रहा जलस्तर, घाट तक पैदल जाने का रास्ता डूबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.