सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई. मामला रिगा थाना क्षेत्र के बभनगाम का है.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल: मिली जनकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह पुकार साह और शोभा देवी के बीच तीखी झड़प हो गई थी. दोनों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष के लोग लाठी और डंडा चलाने लगे. इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए. वहीं, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पैसा नहीं लौटाने पर हुई बहस: वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुकार साह द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोन लिया गया था. जिसका पैसा नहीं चुकाने पर शोभा देवी द्वारा पैसा लौटाने को कहा गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई. फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग मौके पर पहुंचे और लाठी- डंडा चलाने लगे.
घायलों को पीएससी में भर्ती करवाया: इस मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए है. घायलों का इलाज के लिए पीएससी में भर्ती करवाया गया है. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
शिकायत मिलने पर दर्ज होगा मामला: इस बाबत पूछा जाने पर देगा थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगर घायलों द्वारा फर्द बयान दिया जाता है तो मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
इसे भी पढ़े- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर