आगरा : ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर बगदा में सोमवार देर रात दंगल के दौरान खूब हंगामा हुआ था. दंगल देखने आई मथुरा की राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग पहलवान के साथ हाथरस के नामी पहलवान और उसके साथियों के साथ छेड़खानी और अभद्रता की. इस विवाद में दंगल में फायरिंग भी हुई. ताजगंज थाना पुलिस ने नाबालिग पहलवान की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के अनुसार मथुरा निवासी नाबालिग पहलवान ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल को गांव अकबरपुर बगदा में दंगल देखने आई थी. उसके साथ भारत केसरी पहलवान हरिकेश भी थे. आरोप है कि दंगल में आए हाथरस के सैपऊ निवासी पहलवान रामेश्वर और उसके साथियों ने पीछा किया और गाड़ी से खींचने का प्रयास किया. नाबालिग का आरोप है कि भारत केसरी हरिकेश ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. इस पर आरोपी पहलवान रामेश्वर और उसके साथी अरविंद, असनुर खां, सुखवीर और अन्य ने लाठी-डंडों से हमला बाेल दिया. नाबालिग पहलवान की तहरीर पर पहलवान रामेश्वर और उसके साथी अरविंद, असनुर खां, सुखवीर व चार अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज और बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.
ताजगंज थाना पुलिस के मुताबिक भारत केसरी हरिकेश और रामेश्वर पहले हाथरस में ही एक ही अखाड़े के पहलवानी करते थे. दोनेां में पहले दोस्ती थी. अब दोनों अपना अलग अखाड़ा चलाते हैं. पिछली कई बड़ी कुश्ती में दोनों अखाड़े में आमने-सामने आने के बाद प्रतिद्वंद्वी हो गए हैं. पिछले सप्ताह खंदौली के गांव सैमरा में भी दोनाें पहलवानों के पक्ष के लोग अखाड़े में भिड़ गए थे. इस पर वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था. इस बारे में खंदौली पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है.