हैदराबाद: हिंदू सनातन धर्म में सूर्य को राजा माना जाता है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. यह हर महीने अपनी राशि बदलता है. आज सोमवार 13 जनवरी 2025 को भी सूर्य ने अपनी राशि परिवर्तित की है. अभी तक यह धनु राशि में था, अब ये मकर राशि में गोचर कर रहा है. इय राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति कहते हैं. इसे मकर संक्रांति कहते हैं.
आइये जानते हैं कि सूर्य के इस राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है.
- मेष राशि
मकर संक्रांति से सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए नई जिम्मेदारी वाला होगा. आप अपना काम आसानी से पूरा कर पाएंगे. घर या वाहन की खरीदारी के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. सरकार से भी सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी आपके संबंध बेहतर होंगे.
उपायः भगवान शिव का जलाभिषेक करें, लाभ होगा. - वृषभ राशि
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. लंबे समय से किसी कार्य का इंतजार कर रहे हों, तो वह पूरा होगा. हालांकि, इस दौरान सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलेगी. सफलता के लिए आपको मेहनत बढ़ानी होगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलेगी. इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
उपायः रोजाना भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर जल का अर्घ्य दें. - मिथुन राशि
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का मिथुन राशि वाले लोगों को अप्रत्याशित परिणाम मिलेगा. इस अवधि में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आकस्मिक धन प्राप्ति के भी योग बनेंगे. आगर आपने किसी को धन दिया है और वह लंबे समय से फंसा है, तो वह अभी आपको मिल सकता है. अभी आप किसी यात्रा पर पर जा सकते हैं. इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और बाहरी खान-पान से बचें.
उपायः भगवान सूर्य के किसी भी एक मंत्र का जाप करें. - कर्क राशि
मकर संक्रांति से सूर्य मकर राशि में रहेंगे. ऐसे में सूर्य का यह गोचर कर्क राशि वाले लोगों के लिए सामान्य फलदायी होगी. अभी आपको इस एक महीने थोड़ा ध्यान रखना होगा. परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस कारण मानसिक अशांति भी होगी. स्वास्थ्य या अन्य मामलों पर पैसा खर्च हो सकता है. जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद भी उभर कर आएंगे.
उपाय- रोजाना सूर्य को जल का अर्घ्य दें. - सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर आपके लिए कुछ अच्छा रहेगा. आपकी सारी रणनीतियां सफल होंगी और आपके पक्ष में होंगी. कोर्ट कचहरी के मामले में भी निर्णय आपके पक्ष में होंगे. इस दौरान शत्रु पक्ष भी कमजोर होगा. इस अवधि में आपकी आय भी बढ़ेगी, लेकिन आय और व्यय में संतुलन बनाना मुश्किल होगा. इस दौरान आप जॉब बदलने के इच्छुक हो सकते हैं. पढ़ाई में मेहनत करनी होगी.
उपाय- रोजाना सूर्य नमस्कार करें, लाभ होगा. - कन्या राशि
सूर्य के मकर राशि में जाने के एक महीने बाद तक का समय आपके लिए थोड़ा उन्नतिदायक रहेगा. सूर्य के प्रभाव से कन्या राशि वाले लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरी में लाभ होगा. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध बेहतर होंगे. आपके कार्यों की सराहना होगी. परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी. संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं. अभी आप बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
उपाय- भगवान शिव की पूजा आपके लिए शुभ फलदायी होगी. - तुला राशि
मकर संक्रांति से एक महीने बाद तक का समय तुला राशि वाले लोगों के लिए थोड़ा कठिन रह सकता है. इस अवधि में आपको कुछ अप्रत्याशित परिणाम के साथ ही उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ सकता है. परिवार में कलह की भी स्थिति बन सकती है. इससे आपको तनाव होगा. मन भटकाव की स्थिति बनेगी. इस कारण पढ़ाई में भी मन नहीं लगेगा. इस दौरान जमीन संबंधी कार्यों से दूर रहें. निवेश करना हो, तो सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं.
उपाय- रोजाना गाय को गुड़ खिलाने से लाभ होगा. - वृश्चिक राशि
सूर्य के मकर राशि में जाने से एक महीने तक का समय आपके लिए थोड़ा कठिन रहेगा. सूर्य अभी आपकी राशि से तीसरे भाव में होंगे, जिसके प्रभाव से आपको अच्छी सफलता भी मिल सकती है. आप अपनी मेहनत और साहस से कठिन परिस्थितियों का भी सामना आसानी से कर सकेंगे. परिवार में कोई मांगलिक आयोजन भी होगा. भाई-बहनों से किसी बात पर मतभेद हो सकता है, इसका ध्यान रखें. पिता या दादा के स्वास्थ्य की चिंता होगी. कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास बना रहेगा.
उपाय- जरूरतमंदों को गेहूं का दान करना अच्छा रहेगा. - धनु राशि
सूर्य का मकर राशि में गोचर आपके लिए सामान्य रहेगा. इस दौरान परिवार में किसी से मतभेद हो सकता है. दूरियां भी हो सकती हैं. ऐसे में आपको खास सावधानी बरतनी होगी. हालांकि, आर्थिक मामलों में यह समय अच्छा रहेगा और आप किसी निवेश पर ध्यान देंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवादों का समाधान होगा. इस दौरान किसी को उधार देने से बचें. अभी यात्रा आदि करने पर काफी खर्च हो सकता है.
उपाय- रोजाना सूर्य के किसी भी मंत्र का जाप करें. - मकर राशि
सूर्य अब आपकी राशि में ही होंगे. मकर राशि में सूर्य का यह गोचर आपको आत्मविश्वासी बनाएगा, लेकिन आपमें अहंकार भी देखने को मिल सकता है. सरकार से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी बात पर जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. इसका ध्यान रखें. अपने क्रोध पर भी नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपायः रोजाना पिता का आशीर्वाद लें. - कुंभ राशि
सूर्य का मकर राशि में गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, ज्यादा भागदौड़ के कारण खर्चे भी होंगे. अगर आपके विवाह की बात चल रही है, तो विवाह के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. गोचर की इस अवधि में किसी को भी उधार न दें, आपका पैसा फंस सकता है. वैसे इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विरोधी भी कमजोर पड़ेंगे. विदेश यात्रा का सपना पूरा हो सकता है.
उपाय- माता-पिता का आशीर्वाद लेकर कोई भी काम करें. - मीन राशि
सूर्य का मकर राशि में गोचर मीन राशि वाले लोगों के लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. इस दौरान आपकी आय बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. संपत्ति से जुड़े विवादों का समाधान होगा. आपका सम्मान बढ़ेगा. संतान से संबंधित आपकी चिंता दूर होगी. संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. हालांकि अहंकार से बचना होगा.
उपाय- आदित्यहृदय स्तोत्र का का पाठ करना शुभ रहेगा.