उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम से की, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचते ही गुलाब के फूलों से महिलाओं का अभिनंदन किया. इसके बाद महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी, जिसमें 10 फीट लंबी राखी भी शामिल थी.
'जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब भी यहीं राखी बंधवाता था'
मोहन यादव ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं जब मुख्यमंत्री नहीं था, तब भी यहीं आकर बहनों से राखी बंधवाता था. आज आप सभी के आशीर्वाद से मैं इस ऊंचाई तक पहुंचा हूं. उज्जैन के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा.' उन्होंने कहा कि, 'इस बार जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. बाबा महाकाल के इस साल की आखिरी सवारी में बीएसएफ और सीआईएसएफ के बैंड शामिल होंगे. मैं स्वयं इस सवारी में उपस्थित रहकर बाबा का आशीर्वाद लूंगा.'
दिन भर व्यस्त रहा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ यादव का दिन भर का कार्यक्रम व्यस्त रहा. रघुनंदन गार्डन में कार्यक्रम के खत्म होने के बाद उन्होंने सुमन गार्डन (वार्ड क्रमांक 54), शिवांजलि गार्डन (वार्ड क्रमांक 36), अवंतिका यूनिवर्सिटी ग्राम लेकोडा और होटल सॉलिटर (वार्ड क्रमांक 34) में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. इसके बाद शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री नागझिरी स्थित डीआरपी लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा महिदपुर के ग्राम नारायणा के लिए रवाना हुए. शाम 4:45 बजे महिदपुर पहुंचकर उन्होंने श्री कृष्ण सुदामा धाम में दर्शन और पूजन किया. इसके बाद वे 6:00 बजे नागझिरी पुलिस लाइन में वापस लौट आएं.