पन्ना: जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार रात्रि करीब 9:30 बजे पन्ना पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा रहे. दोनों नेताओं ने सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदेव जी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद जुगल किशोर जी मंदिर में पहुंचकर दंडवत प्रणाम किया.
आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर पन्ना पहुंचे. उनके कार्यक्रम में करीब दो बदलाव होते हुए रविवार रात्रि 9:30 बजे पन्ना आगमन हुआ. उन्होंने सर्व प्रथम विश्व प्रसिद्ध बलदेव जी के मंदिर पहुंचकर श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ के दर्शन किए. इसके बाद वह श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने जन्माष्टमी पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके उपरांत उन्होंने भारत सरकार संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम पर हिस्सा लिया.
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 26, 2024
पन्ना जिले के श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में सहभागिता की। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अद्वितीय आनंद की अनवरत वर्षा ने प्रत्येक भक्त को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर कर दिया।… pic.twitter.com/A321Fk5jus
ये भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर प्रियंका गांधी आग बबूला, "सरकार का व्यवहार अपराधी जैसा", मोहन यादव ने दी नसीहत |
भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर डाला प्रकाश
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ''श्री कृष्ण ने कहा है धर्म के मार्ग पर चलने के लिए मेरा जन्म हुआ है. बदलाव लाने की अगर किसी में हिम्मत है तो वह भगवान श्री कृष्ण में है. जिन्होंने इंद्र के सिंहासन को हिला डाला और कालिया नाग के फन पर लीला की.'' इसके बााद मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध गायक रवि त्रिपाठी के साथ 'गोविंदा आला रे' गाना गया व उसकी धुन पर जमकर झूमे. श्री जुगल किशोर मंदिर में स्थानीय देवारी कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री ने नृत्य किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे.