रतलाम। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मालवा-निमाड़ की आठ सीटों पर 13 मई सोमवार को मतदान होगा. सभी पार्टियों ने इस क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज यानी शनिवार की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया. प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए शनिवार 11 मई को सीएम डॉ. मोहन यादव ने रतलाम और जावरा में रोड शो किया है.
लोगों ने सीएम पर बरसाए फूल
रतलाम में सीएम के मेगा रोड शो में भयंकर भीड़ देखने को मिली. रोड शो वाले रूट में 50 से ज्यादा मंच बनाए गए थे. इन मंचों से लोगों ने फूल बरसा कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव का जोश भी हाई नजर आया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट की गई गदा घुमाकर सीएम ने जनता का अभिवादन किया.
2 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला
मुख्यमंत्री का रोड शो करीब 2 किलोमीटर लंबे रूट से शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरा. रोड शो शहर के शहीद चौक से शुरू हुआ जिसका रानी जी के मंदिर क्षेत्र में समापन हुआ. रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह नजर आया. रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखकर भाजपा नेताओं में खुशी का अलग ही लेवल देखने को मिला. सीएम ने रतलाम की जनता को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
ये क्षेत्र बीजेपी के गढ़
गौरतलब है कि रतलाम झाबुआ सीट पर भाजपा ने वनमंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान को मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पांच बार के सांसद कांतिलाल भूरिया से है. बीजेपी का पूरा फोकस रतलाम शहर और रतलाम ग्रामीण की विधानसभा सीटों पर है. यहां विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को भारी बढ़त मिली थी. यही वजह है कि बीजेपी का पूरा फोकस इस बार रतलाम शहर और रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट पर है.