ETV Bharat / state

राजधानी में ट्रैफिक का नहीं होगा झंझट, सबसे बड़े फ्लाई ओवर पर वाहन भरेंगे रफ्तार - BHOPAL GG FLYOVER

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. गुरुवार को जीजी फ्लाईओवर का उद्घाटन होगा.

BHOPAL GG FLYOVER
भोपाल में सबसे बड़ा फ्लाईओवर तैयार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 10:05 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को गुरुवार को नई सौगात मिलने जा रही है. भोपाल में सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. 23 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस जीजी फ्लाईओवर को शुभारंभ करेंगे. 154 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर की सुविधा मिलने से लोगों को जाम और ट्रैफिक से निजात मिलेगा. इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे.

भोपाल की सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था

भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई ओवर पर 23 जनवरी से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव इसका उद्घाटन करेंगे. इस पर 154 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसकी लंबाई करीब तीन किलोमीटर है. इस फ्लाई ओवर के उद्घाटन से डीबी मॉल और बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.

Bhopal GG flyover Details
उद्घाटन की तैयारियां हुई पूरी (ETV Bharat)

सीएम ने मांगे लोगों से सुझाव

सीएम मोहन यादव 23 जनवरी को इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि विकास के मामलों में हमारा दृष्टिकोण है, उसके रिजल्ट भी मिल रहे हैं. यह भोपाल के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है. सीएम ने जनता से आह्वान किया कि वे भविष्य की दृष्टि से अपने सकारात्मक सुझाव भी सीएम हाउस भेज सकते हैं.

Mohan Yadav Inaugurate GG flyover
दो साल में जाजी फ्लाईओवर (ETV Bharat)

गायत्री मंदिर के सामने गुरुवार को फ्लाईओवर का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं.

कर्मचारियों को मिलेगा जाम से छुटकारा

डीबी सिटी के सामने से दो हिस्सों में बंट जायेगा ट्रैफिक, एक तरफ एमपी नगर जोन 1 में गायत्री मंदिर और दूसरा एमपी नगर थाने के सामने जायेगा रास्ता

Mohan Yadav Inaugurate
भोपाल में सबसे बड़ा फ्लाईओवर तैयार (ETV Bharat)

जीजी फ्लाईओवर के ऊपर से दिखेगा मेट्रो स्टेशन और डीबी सिटी का नजारा

अरेरा हिल्स में एमपी नगर थाने से शुरू होगा ब्रिज का एक छोर, मंत्रालय, विधानसभा, कोर्ट और अन्य सरकारी कार्यालय में कार्यरत लोगों का समय बचेगा, ट्रैफिक से बचेंगे, नर्मदापुरम रोड में जाने वाला ट्रैफिक सीधे जीजी फ्लाईओवर और इसके बाद सावरकर सेतु ओवर ब्रिज से बाहर निकल जाएंगे

People will get relief from traffic
गायत्री मंदिर के सामने फ्लाईओवर का होगा शुभारंभ (ETV Bharat)

एमपी नगर जोन २ स्तिथ प्रगति पेट्रोल पंप चौराहे पर जाम से मिलेगा छुटकारा

हबीबगंज में बीजेपी कार्यालय के पास सड़क पर लगता था जाम, अब ट्रैफिक से मिलेगी निजात

Bhopal biggest flyover
मोहन यादव फ्लाईओवर का करेंगे शुभारंभ (ETV Bharat)

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने मेट्रो स्टेशन के समानांतर जीजी फ्लाईओवर

हबीबगंज स्थित गणेश मंदिर से शुरू होगा ब्रिज का एक रास्ता

Bhopal biggest flyover
लोगों को जाम से मिलेगी राहत (ETV Bharat)

एमपी नगर में गुरुदेव गुप्त चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे से निकल रहे वाहन

People will get relief from traffic
डीबी सिटी के सामने से दो हिस्सों में बंट जायेगा ट्रैफिक (ETV Bharat)

2900 मीटर और 15 मीटर चौड़ा है फ्लाईओवर

यह फ्लाईओवर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्पलेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक गया है. जीजी फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है. यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, आशिमा मॉल, दानिश नगर होते हुए रिहायशी इलाकों को जोड़ेगा.

BHOPAL GG FLYOVER
हबीबगंज स्थित गणेश मंदिर से शुरू होगा ब्रिज का एक रास्ता (ETV Bharat)

दो साल में बनकर तैयार हुआ जीजी फ्लाईओवर

गौरतलब है कि यह फ्लाईओवर दो साल में बनकर तैयार हुआ है. इस बीच इसके उद्घाटन की तारीख करीब 8 बार बदल चुकी है. इससे पहले कहा जा रहा था कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी करेंगे, लेकिन अब तय हो चुका है कि सीएम मोहन यादव इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को गुरुवार को नई सौगात मिलने जा रही है. भोपाल में सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. 23 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस जीजी फ्लाईओवर को शुभारंभ करेंगे. 154 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर की सुविधा मिलने से लोगों को जाम और ट्रैफिक से निजात मिलेगा. इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे.

भोपाल की सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था

भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई ओवर पर 23 जनवरी से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव इसका उद्घाटन करेंगे. इस पर 154 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसकी लंबाई करीब तीन किलोमीटर है. इस फ्लाई ओवर के उद्घाटन से डीबी मॉल और बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.

Bhopal GG flyover Details
उद्घाटन की तैयारियां हुई पूरी (ETV Bharat)

सीएम ने मांगे लोगों से सुझाव

सीएम मोहन यादव 23 जनवरी को इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि विकास के मामलों में हमारा दृष्टिकोण है, उसके रिजल्ट भी मिल रहे हैं. यह भोपाल के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है. सीएम ने जनता से आह्वान किया कि वे भविष्य की दृष्टि से अपने सकारात्मक सुझाव भी सीएम हाउस भेज सकते हैं.

Mohan Yadav Inaugurate GG flyover
दो साल में जाजी फ्लाईओवर (ETV Bharat)

गायत्री मंदिर के सामने गुरुवार को फ्लाईओवर का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं.

कर्मचारियों को मिलेगा जाम से छुटकारा

डीबी सिटी के सामने से दो हिस्सों में बंट जायेगा ट्रैफिक, एक तरफ एमपी नगर जोन 1 में गायत्री मंदिर और दूसरा एमपी नगर थाने के सामने जायेगा रास्ता

Mohan Yadav Inaugurate
भोपाल में सबसे बड़ा फ्लाईओवर तैयार (ETV Bharat)

जीजी फ्लाईओवर के ऊपर से दिखेगा मेट्रो स्टेशन और डीबी सिटी का नजारा

अरेरा हिल्स में एमपी नगर थाने से शुरू होगा ब्रिज का एक छोर, मंत्रालय, विधानसभा, कोर्ट और अन्य सरकारी कार्यालय में कार्यरत लोगों का समय बचेगा, ट्रैफिक से बचेंगे, नर्मदापुरम रोड में जाने वाला ट्रैफिक सीधे जीजी फ्लाईओवर और इसके बाद सावरकर सेतु ओवर ब्रिज से बाहर निकल जाएंगे

People will get relief from traffic
गायत्री मंदिर के सामने फ्लाईओवर का होगा शुभारंभ (ETV Bharat)

एमपी नगर जोन २ स्तिथ प्रगति पेट्रोल पंप चौराहे पर जाम से मिलेगा छुटकारा

हबीबगंज में बीजेपी कार्यालय के पास सड़क पर लगता था जाम, अब ट्रैफिक से मिलेगी निजात

Bhopal biggest flyover
मोहन यादव फ्लाईओवर का करेंगे शुभारंभ (ETV Bharat)

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने मेट्रो स्टेशन के समानांतर जीजी फ्लाईओवर

हबीबगंज स्थित गणेश मंदिर से शुरू होगा ब्रिज का एक रास्ता

Bhopal biggest flyover
लोगों को जाम से मिलेगी राहत (ETV Bharat)

एमपी नगर में गुरुदेव गुप्त चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे से निकल रहे वाहन

People will get relief from traffic
डीबी सिटी के सामने से दो हिस्सों में बंट जायेगा ट्रैफिक (ETV Bharat)

2900 मीटर और 15 मीटर चौड़ा है फ्लाईओवर

यह फ्लाईओवर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्पलेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक गया है. जीजी फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है. यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, आशिमा मॉल, दानिश नगर होते हुए रिहायशी इलाकों को जोड़ेगा.

BHOPAL GG FLYOVER
हबीबगंज स्थित गणेश मंदिर से शुरू होगा ब्रिज का एक रास्ता (ETV Bharat)

दो साल में बनकर तैयार हुआ जीजी फ्लाईओवर

गौरतलब है कि यह फ्लाईओवर दो साल में बनकर तैयार हुआ है. इस बीच इसके उद्घाटन की तारीख करीब 8 बार बदल चुकी है. इससे पहले कहा जा रहा था कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी करेंगे, लेकिन अब तय हो चुका है कि सीएम मोहन यादव इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.