भोपाल: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं. राज्य शासन ने शनिवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के सूची जारी कर दी है. आईएएस के 26 अधिकारियों और आईपीएस के 21 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें राज्य सरकार ने शहडोल, मंडला, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, नीमच जिले के कलेक्टरों को बदला गया है. उधर मऊगंज, मुरैना, श्योपुर, पांढुर्ना, रायसेन, मंदसौर, अनूपपुर में एसपी को बदल दिया गया है.
इन अधिकारियों को बदला गया
राज्य सरकार ने देर रात ट्रांसफर सूची जारी करते हुए पुलिस और प्रशासन के 47 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. भोपाल जिले का संभागायुक्त संजीव सिंह को बनाया गया है.
- केदार सिंह- शहडोल कलेक्टर
- सोमेश सिंह - मंडला कलेक्टर
- गिरीष कुमार मिश्रा - राजगढ़ कलेक्टर
- रौशन कुमार सिंह - विदिशा कलेक्टर
- मृणाल मीना - बालाघाट कलेक्टर
- हर्ष सिंह - डिंडौरी कलेक्टर
- हर्षल पंचोली - अनूपपुर कलेक्टर
- हिंमाशु चंद्रा - नीमच कलेक्टर
यह बने पहली बार कलेक्टर
इनमें हिंमाशु चंद्रा, हर्षल पंचोली, हर्ष सिंह, मृणाल मीणा, रौशन कुमार सिंह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जिन्हें पहली बार कलेक्टरी का मौका दिया गया है. इनके बैच के कई और अधिकारियों को पहले ही कलेक्टर बनाया जा चुका है. इसके अलावा इफको में कार्यपालन संचालक संजीव सिंह को भोपाल संभाग का आयुक्त बनाया गया. आयुक्त तकनीकि शिक्षा मदन नागरगोजे को राजस्व मंडल ग्वालियर भेजा गया. गृह विभाग के अपर सचिव अजय गुप्ता को संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल बनाया गया. सीईओ ग्रामीण सडक विकास तन्वी सुन्द्रियाल को बजट में संचालक बनाया गया. अपर सचिव तरूण राठी को आयुक्त स्वास्थ्य बनाया गया.
यह अधिकारी बने पुलिस अधीक्षक
उधर पुलिस विभाग के 21 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें 7 जिलों के एसपी को बदला गया है.
- एडीजी शहडोल डीसी सागर को एडीजी शिकायत पुलिस मुख्यालय बनाया गया.
- आईजी, पुलिस मुख्यालय अनुराग शर्मा को आईजी शहडोल बनाया गया.
- अतिम सांघी को डीआईजी ग्वालियर बनाया गया.
- सिद्धार्थ बहुणुणा को डीआईजी, खरगौर बनाया गया.
- एसपी मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान को 13 वी बटालियन का कमांडेंट बनाया गया.
- रघुवंश कुमार सिंह को 5 वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया.
- रसना ठाकुर को मऊगंज का एसपी बनाया गया.
- नागेन्द्र सिंह को बालाघाट एसपी बनाया गया.
- समीर सौरभ को मुरैना एसपी बनाया गया.
- हंसराज सिंह को इंदौर में पुलिस उपायुक्त जोन-3 बनाया गया.
- जितेन्द्र सिंह पंवार को अनुपपुर एसपी से हटाकर इंदौर में पुलिस उपायुक्त बनाया गया.
- वीरेन्द्र जैन को श्योपुर एसपी बनाया गया.
- पंकज पांडे को रायसेन एसपी बनाया गया.
- मोती उर्र रहमान को अनूपपुर एसपी बनाया गया.
- अभिषेक आनंद को मंदसौर एसपी बनाया गया.