भिवानी: हिमाचल प्रदेश में हुए सामूहिक दुष्कर्म का विरोध भिवानी जिला में भी देखने को मिला. शनिवार को जिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोहनलाल बडौली के गिरफ्तारी की भी मांग की.
विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन: दरअसल शनिवार को भिवानी में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिमाचल प्रदेश दुष्कर्म मामले के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह से बड़ोली को पद से हटा कर गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता सत्ता के बल पर दुष्कर्म कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप देखने को मिला. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने भिवानी में विभिन्न सामाजिक संगठन जन संघर्ष समिति के बैनर तले सड़क पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही बड़ौली का पुतला फूंका.
प्रदर्शनकारियों का बीजेपी पर बड़ा आरोप: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले तो पीड़ित महिला की शिकायत को डेढ़ महीने दबाए रखा गया. जब सभी को पता चला तो भाजपा मामले को दबाने में लगी है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भाजपा के नेता सत्ता बल पर महिलाओं का यौन शोषण करते हैं. भाजपा ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करने के बजाय बचाव करने लगती है. फिर चाहे वो सांसद बृजभूषण हों या हरियाणा के मंत्री रहे संदीप सिंह हो.
"कसौली मामले में किसी दूसरी पार्टी के नेता होते तो एक मिनट में भाजपा जेल में डलवा देती.अब मोदी और शाह को बड़ोली को पद से हटा कर गिरफ्तार करना चाहिए. नहीं तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे." -प्रदर्शनकारी
बता दें कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रोकी मित्तल पर हिमाचल के कसौली में एक महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है. अब इस मामले में सामाजिक संगठन भी बडौली की गिरफ्तारी की मांग कररही है. इससे पहले कांग्रेस सहित अन्य दल के नेताओं ने गिरफ्तारी की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: मोहनलाल बडौली रेप केस पर बोलीं महिला आयोग की चेयरपर्सन, पीड़िता की सहेली आएगी, तब फैसला करेंगे