दमोह। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत दमोह जिला स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर पहुंचे. वह यहां पर आयोजित आचार्य विद्यासागर जी महाराज के अवसान के बाद मुनि समय सागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण में शामिल होने के लिए आए. मोहन भागवत ने कुंडलपुर में विराजमान बड़े बाबा के दर्शन किए. इसके अलावा उन्होंने नव आचार्य समय सागर जी महाराज से भी भेंट की. कुछ देर वह समय सागर जी महाराज के समक्ष बैठे एवं उनसे मंत्रणा की.
मुख्यमंत्री के भी कुंडलपुर पहुंचने की संभावना
मोहन भागवत के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारी पूर्व मंत्री जयंत मलैया एवं डॉ.सुधा मलैया ने किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहुंचने की भी संभावना है. हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में आने के पूर्व से अपना वक्तव्य जारी किया. इसमें कहा गया है "देश के सबसे बड़े जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के उत्तराधिकारी के रूप में मुनि श्री समय सागर जी महाराज आचार्य की पदवी धारण करेंगे. यह बड़े सौभाग्य की बात है. जैसा आचार्य विद्यासागर जी ने देश और दुनिया में मार्गदर्शन किया, वैसा ही मार्गदर्शन समाज सागर जी महाराज करेंगे."
ALSO READ: इटली की लाइटों से जगमग हुआ कुंडलपुर में बड़े बाबा का मंदिर, 16 अप्रैल को होगा आचार्य पदारोहण बड़े बाबा के वस्त्रों-आभूषण की लगी बोली, भक्तों ने 2 करोड़ 17 लाख में खरीदे |
सीएम मोहन यादव ने वक्तव्य में क्या कहा
सीएम ने वक्तव्य में यह भी कहा "इस संसार में जो आया है तो जाएगा. यह संसार का नियम है. जब उनका देह परिवर्तन हुआ तो मैं खुद भी वहां पर उनकी समाधि पर गया था. मैं मुनि समय सागर जी की आचार्य पदवी के लिए बधाई देना चाहूंगा. साथ ही कहना चाहूंगा कि सरकार उनके मार्गदर्शन पर लगातार काम करेगी." गौरतलब है कि कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी ने समूचे कुंडलपुर क्षेत्र को एक नगर के रूप में बसाया है. करीब 200 एकड़ में पांडाल लगाया गया है. जिसमें से 7 एकड़ पंडाल में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. देश भर से करीब 5 से 7 लाख श्रद्धालु कुंडलपुर पहुंच चुके हैं. आने-जाने के लिए कुंडल कमेटी द्वारा रेलवे स्टेशन से कुंडलपुर तक के लिए बसें एवं विभिन्न साधन उपलब्ध कराए गए हैं.