ETV Bharat / state

पीएम मोदी को बेहद पसंद आया मध्य प्रदेश का एक सुझाव, बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल - Modi Ki Guarantee 2024

भाजपा ने 'मोदी की गारंटी 2024' के नाम से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में मध्य प्रदेश से दिये गये सुझाव भी शामिल हैं. एमपी ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज के लिए सुझाव दिया था जिसे संकल्प पत्र में पीएम मोदी ने जगह दी है.

BJP Sankalp Patra 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 12:40 PM IST

मध्य प्रदेश का सुझाव बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल

भोपाल। 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज का वादा बीजेपी ने मध्य प्रदेश से मिले सुझाव के आधार पर अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है. बीजेपी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के पहले आम लोगों से सुझाव मांगे गए थे. इसके तहत देश भर से बीजेपी को 15 लाख सुझाव मिले, इसमें से 26 हजार सुझाव मध्य प्रदेश से भेजे गए थे. इन सुझावों में एक सुझाव बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज भी शामिल था. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक संकल्प पत्र में मध्य प्रदेश के कई सुझावों को शामिल किया गया है.

घोषणा नहीं होती पूरी, इसलिए संकल्प पत्र

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पत्रकारों से मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र का नाम बदलकर संकल्प पत्र कर दिया है, क्योंकि घोषणाएं कभी-कभी पूरी नहीं होतीं, लेकिन संकल्प को पूरा करना होता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज का जिक्र किया है. यह सुझाव मध्य प्रदेश से ही भेजा गया था.

MP Suggestions in BJP Sankalp Patra
मध्य प्रदेश का सुझाव बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल

गरीबों को 3 करोड़ घर का संकल्प

उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में गरीबों को 3 करोड़ घर का संकल्प किया है. वैसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश के सभी जिलों और सबसे ज्यादा उज्जैन को हुआ है, जहां 7 हजार मकान बनाए गए. इसी तरह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरीटेज सिटी, धार्मिक पर्यटन और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने का संकल्प पत्र में कहा गया है. इन तीनों ही क्षेत्रों में मध्य प्रदेश में बेहतर काम हो रहा है.

नए शहर विकसित किए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र के केन्द्र में गरीब, किसान, महिला और युवा वर्ग को रखा गया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी चार जातियां बताते हैं. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में सेटेलाइट सिटी का संकल्प लिया गया है. इससे झोपड़ी में रहले वालों को आवास उपलब्ध होंगे और अगले 20 सालों की प्लानिंग कर शहरों का विकास किया जाएगा. मास्टर प्लान को लेकर पूछे गए एक सवाल में उन्होंने कहा कि शहर की सीमा छोड़कर पंचायत के क्षेत्र में निर्माण हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

बीजेपी का संकल्प Vs कांग्रेस का वचन पत्र, बीजेपी बहना पर मेहरबान, कांग्रेस का शिक्षा और स्वास्थ्य पर बड़ा दांव

एमपी के पिपरिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले-कांग्रेस ने हमेशा किया अंबेडकर का अपमान

सेटेलाइन सिटी भी इसी कंसेप्ट पर है, इसके तहत पूरा एक नया शहर विकसित किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने संकल्प पत्र के पहले देश भर से आम लोगों के सुझाव बुलाए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर केंद्रित है और अगले 5 सालों में इसी दिशा में काम किया जाएगा.

मध्य प्रदेश का सुझाव बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल

भोपाल। 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज का वादा बीजेपी ने मध्य प्रदेश से मिले सुझाव के आधार पर अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है. बीजेपी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के पहले आम लोगों से सुझाव मांगे गए थे. इसके तहत देश भर से बीजेपी को 15 लाख सुझाव मिले, इसमें से 26 हजार सुझाव मध्य प्रदेश से भेजे गए थे. इन सुझावों में एक सुझाव बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज भी शामिल था. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक संकल्प पत्र में मध्य प्रदेश के कई सुझावों को शामिल किया गया है.

घोषणा नहीं होती पूरी, इसलिए संकल्प पत्र

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पत्रकारों से मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र का नाम बदलकर संकल्प पत्र कर दिया है, क्योंकि घोषणाएं कभी-कभी पूरी नहीं होतीं, लेकिन संकल्प को पूरा करना होता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज का जिक्र किया है. यह सुझाव मध्य प्रदेश से ही भेजा गया था.

MP Suggestions in BJP Sankalp Patra
मध्य प्रदेश का सुझाव बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल

गरीबों को 3 करोड़ घर का संकल्प

उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में गरीबों को 3 करोड़ घर का संकल्प किया है. वैसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश के सभी जिलों और सबसे ज्यादा उज्जैन को हुआ है, जहां 7 हजार मकान बनाए गए. इसी तरह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरीटेज सिटी, धार्मिक पर्यटन और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने का संकल्प पत्र में कहा गया है. इन तीनों ही क्षेत्रों में मध्य प्रदेश में बेहतर काम हो रहा है.

नए शहर विकसित किए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र के केन्द्र में गरीब, किसान, महिला और युवा वर्ग को रखा गया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी चार जातियां बताते हैं. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में सेटेलाइट सिटी का संकल्प लिया गया है. इससे झोपड़ी में रहले वालों को आवास उपलब्ध होंगे और अगले 20 सालों की प्लानिंग कर शहरों का विकास किया जाएगा. मास्टर प्लान को लेकर पूछे गए एक सवाल में उन्होंने कहा कि शहर की सीमा छोड़कर पंचायत के क्षेत्र में निर्माण हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

बीजेपी का संकल्प Vs कांग्रेस का वचन पत्र, बीजेपी बहना पर मेहरबान, कांग्रेस का शिक्षा और स्वास्थ्य पर बड़ा दांव

एमपी के पिपरिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले-कांग्रेस ने हमेशा किया अंबेडकर का अपमान

सेटेलाइन सिटी भी इसी कंसेप्ट पर है, इसके तहत पूरा एक नया शहर विकसित किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने संकल्प पत्र के पहले देश भर से आम लोगों के सुझाव बुलाए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर केंद्रित है और अगले 5 सालों में इसी दिशा में काम किया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2024, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.