लखनऊः एनडीए की तीसरी बार सरकार का गठन हो गया है. राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. इसके साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्य भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, जिसमें उत्तर प्रदेश से 10 मंत्री शामिल हैं. इसमें से राजनाथ सिंह और हरदीप सिंह पुरी को दोबारा कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जबकी आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी, मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल, आगरा से एमपी एसपी सिंह बघेल, गोंडा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा और बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान को राज्य मंत्री बनाया गया है.
राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. मोदी सरकार के तीसरी कार्यकाल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं में राजनाथ सिंह का शुमार है, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री रहे, वर्तमान में लखनऊ से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. राजनितिक सफर की बात करें तो, बीजेपी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही भीजपी के सभी प्रमुख पदों पर रह चुके हैं.
हरदीप सिंह पुरी मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का भी हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले लिया है. हरदीप सिंह इससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री रह चुके हैं. पुरी राजनेता बनने से पहले पूर्व राजनयिक रह चुके हैं. वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. पुरी 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. और 2020 में यूपी से राज्यसभा में सांसद बने. इससे पहले मई 2019 में, उन्होंने आवास और शहरी मामलों और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था.
जयंत चौधरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है. जयन्त चौधरी राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. वह पंद्रहवी लोक सभा में मथुरा लोक सभा सीट से सांसद रह चुके हैं . जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र और अजीत सिंह के पुत्र हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से स्नातक की. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से गठबंधन कर रालोद को दो सीटों पर जीत मिली है. साल 2021 में चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोक दल का अध्यक्ष बनाया गया.
जितिन प्रसाद ने केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है. जितिन प्रसाद पीलीभीत से सांसद निर्वाचित हुए हैं . वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में PWD मंत्री हैं. इससे पहले जितिन दो बार लोकसभा के सदस्य रहे चुके हैं. वह यूपीए की मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. शाहजहांपुर में जन्मे जितिन की शुरूआती पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल में हुई और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. जितिन प्रसाद ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स किया. बीकॉम करने के बाद जितिन ने आइएमआइ नई दिल्ली से एमबीए किया. एमबीए करने की बाद जितिन प्रसाद बैंक में नौकरी करने लगे. जितिन के दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस के नेता थे. जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे.
पंकज चौधरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. पंकज चौधरी ने दूसरी बार मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लिया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री रह चुके हैं. पंकज पहली बार 1991 में महाराजगंज से सांसद बने. तब से अब तक वह छह बार सांसद बन चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कुर्मी समाज के बड़े नेताओं में पंकज चौधरी की गिनती होती है.
अनुप्रिया पटेल ने मोदी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रुप में शपथ ली.अपना दल (सोनेलाल) पार्टी की प्रमुख अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश की प्रभावशाली नेता हैं. मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. लगातार तीसरी बार मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद बनी हैं. कानपुर में जन्मी अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर एमिटी विश्वविद्यालय से एमबीए किया.
आगरा से लगातार दूसरी बार सांसद बने एसपी सिंह बघेल ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. बघेल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री रह चुके हैं. यूपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात रहे प्रो. एसपी सिंह बघेल आज यूपी की सियासत का बड़ा चेहरा हैं. उन्हें मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा करने का मौका मिला, बस यहीं से उनकी किस्मत बदलना शुरू हो गई. इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा से सांसद रहे. पहली बार 2017 में टूंडला से विधायक बने और उन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. इसके बाद भाजपा ने आगरा लोकसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट दिया. तब से वह आगरा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
मोदी सरकार में पहली बार केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. कीर्ति वर्धन सिंह गोंडा सीट से बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.एससी. हैं. कीर्तिवर्धन पहली बार साल 1999 में गोंडा निर्वाचन क्षेत्र से सपा उम्मीदवार के रूप में जीता था. उन्होंने बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह को हराया. 2014 में इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. कीर्तिवर्धन सिंह गोंडा से तीसरे बार सांसद बने हैं.
बीएल वर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. बीएल वर्मा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री पद की शपथ ले लिया है. बीएल वर्मा मोदी सरकार के दूसरे कार्यलय में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं. वर्मा बदायूं के उझानी के रहने वाले हैं. राज्यसभा से सांसद बीएल वर्मा लोधी समुदाय से आते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी नेताओं में इनकी गिनती होती है.
मोदी सरकार 3.0 का हिस्सा बन गए हैं कमलेश पासवान. उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. बांसगांव (सुरक्षित) से चौथी बार सांसद बने कमलेश पासवान पहली बार मंत्री बने हैं. कमलेश 2009 से लगातार लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं. राजनीतिक परिवार से आने वाले कमलेश पासवान के पिता, माता और भाई सभी जनप्रतिनिधि रह चुके हैं.
मोदी 3.0 मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट
कैबिनेट मंत्री
1. नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, प्रधानमंत्री
2. राजनाथ सिंह, मंत्री
3. अमित अनिल चन्द्र शाह, मंत्री
4. नितिन रमेश गडकरी, मंत्री
5. जगत प्रकाश नड्डा, मंत्री
6. शिवराज सिंह चौहान, मंत्री
7. निर्मला सीतारमन, मंत्री
8. डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर, मंत्री
9. मनोहर लाल (खट्टर), मंत्री
10. एचडी कुमार स्वामी, मंत्री
11. पीयूष वेदप्रकाश गोयल, मंत्री
12. धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री
13. जीतन राम मांझी, मंत्री
14. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री
15. सर्वानंद सोनोवाल, मंत्री
16. डॉ. वीरेंद्र कुमार, मंत्री
17. किंजनप्पू राम मोहन नायडू, मंत्री
18. प्रहलाद वेंकटेश जोशी, मंत्री
19. जुएल ओरांव, मंत्री
20. गिरिराज सिंह, मंत्री
21. अश्विनी वैष्णव, मंत्री
22. ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, मंत्री
23. भूपेंद्र यादव, मंत्री
24. गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री
25. अन्नपूर्णा देवी, मंत्री
26. किरन रिजिजू, मंत्री
27. हरदीप सिंह पुरी, मंत्री
28. डॉ. मनसुख मांडविया, मंत्री
29. गंगापुरम किशन रेड्डी, मंत्री
30. चिराग पासवान, मंत्री
31. सीआर पाटिल, मंत्री
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
32. इंद्रजीत सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
33. डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
34. अर्जुन राम मेघवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
35. प्रताप राव गनपत राव जाधव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
36. जयंत चौधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राज्य मंत्री
37. जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री
38. श्रीपाद येशो नाइक, राज्यमंत्री
39. पंकज चौधरी, राज्यमंत्री
40. कृष्ण पाल, राज्यमंत्री
41. रामदास आठवले, राज्यमंत्री
42. रामनाथ ठाकुर, राज्यमंत्री
43. नित्यानंद राय, राज्यमंत्री
44. अनुप्रिया पटेल, राज्यमंत्री
45. वी सोमन्ना, राज्यमंत्री
46. पेम्मासानी चंद्रशेखर
47. प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यमंत्री
48. शोभा करंदलाजे, राज्यमंत्री
49. कीर्ति वर्धन सिंह, राज्यमंत्री
50. बीएल वर्मा, राज्यमंत्री
51. शांतनु ठाकुर, राज्यमंत्री
52. सुरेश गोपी, राज्यमंत्री
53. डॉ. एल मुरुगन, राज्यमंत्री
54. अजय टमटा, राज्यमंत्री
55. बंडी संजय कुमार, राज्यमंत्री
56. कमलेश पासवान, राज्यमंत्री
57. भागीरथ चौधरी, राज्यमंत्री
58. सतीश चंद्र दुबे, राज्यमंत्री
59. संजय सेठ, राज्यमंत्री (रांची से भाजपा सांसद)
60. रवनीत सिंह, राज्यमंत्री
61. दुर्गादास उईके, राज्यमंत्री
62. रक्षा निखिल खड़से, राज्यमंत्री
63. सुकांतो मजूमदार, राज्यमंत्री
64. सावित्री ठाकुर, राज्यमंत्री
65. तोखन साहू, राज्यमंत्री
66. डॉ. राज भूषण चौधरी, राज्यमंत्री
67. भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, राज्यमंत्री
68. हर्ष मल्होत्रा, राज्यमंत्री
69. नीमूबेन बम्भाणीया, राज्यमंत्री
70. मुरलीधर मोहोल, राज्यमंत्री
71. जार्ज कुरियन, राज्यमंत्री
72. पवित्र मार्गरीटा, राज्यमंत्री