ETV Bharat / state

बिहार की बल्ले-बल्ले, बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ, केन्द्रीय कैबिनेट ने 1413 करोड़ रुपए की दी मंजूरी - Bihta Airport

Modi Cabinet Meeting : बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ हो चुका है. केन्द्रीय कैबिनेट ने 1413 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है. पटना एयरपोर्ट पर विमानों का दबाव कम होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ
बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 10:14 PM IST

पटना : पटना के बिहटा में दूसरा एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहटा में न्यू इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग की मंजूरी दी गई. बिहटा एअरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. बिहटा में नए सिविल एन्क्लेव के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. परियोजना में ए-321/बी-737-800/ए-320 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग बे को समायोजित करने में सक्षम एप्रन का निर्माण शामिल है.

बिहटा में नया एयरपोर्ट : राजधानी पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर विमानों का दबाव बहुत ज्यादा है. राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के विस्तार भी संभव नहीं है. इसलिए पटना एयरपोर्ट से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर बिहटा में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा. आज कैबिनेट की बैठक में नए एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई.

सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, बिहटा में पहले से एयरफोर्स का स्टेशन है, लेकिन इसे अलग से विकसित करके सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके बनने से पटना एयरपोर्ट के ऊपर विमानों का दबाव काफी कम होगा. बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण के प्रस्ताव को वित्तीय वर्ष 2017-18 में ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. राज्य सरकार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बिहटा एयरफोर्स बेस स्टेशन के करीब सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए 108 एकड़ जमीन पहले ही दे चुकी है.

बिहार की लंबित मांग पूरी : बता दें कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार में बिहार की कई लंबित मांगे पूरी हुई है. केंद्र सरकार ने दरभंगा में बनने वाले दूसरे एम्स के निर्माण को भी इसी माह मंजूरी दी थी.अब पटना के बिहटा में नए एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ने मंजूर कर बिहार को एक महीने के अंदर दूसरा बड़ा तोहफा दिया है. इससे पहले केंद्रीय बजट में बिहार को कई एक्सप्रेस वे के प्रस्ताव को पारित किया गया था.

पटना : पटना के बिहटा में दूसरा एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहटा में न्यू इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग की मंजूरी दी गई. बिहटा एअरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. बिहटा में नए सिविल एन्क्लेव के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. परियोजना में ए-321/बी-737-800/ए-320 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग बे को समायोजित करने में सक्षम एप्रन का निर्माण शामिल है.

बिहटा में नया एयरपोर्ट : राजधानी पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर विमानों का दबाव बहुत ज्यादा है. राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के विस्तार भी संभव नहीं है. इसलिए पटना एयरपोर्ट से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर बिहटा में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा. आज कैबिनेट की बैठक में नए एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई.

सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, बिहटा में पहले से एयरफोर्स का स्टेशन है, लेकिन इसे अलग से विकसित करके सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके बनने से पटना एयरपोर्ट के ऊपर विमानों का दबाव काफी कम होगा. बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण के प्रस्ताव को वित्तीय वर्ष 2017-18 में ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. राज्य सरकार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बिहटा एयरफोर्स बेस स्टेशन के करीब सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए 108 एकड़ जमीन पहले ही दे चुकी है.

बिहार की लंबित मांग पूरी : बता दें कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार में बिहार की कई लंबित मांगे पूरी हुई है. केंद्र सरकार ने दरभंगा में बनने वाले दूसरे एम्स के निर्माण को भी इसी माह मंजूरी दी थी.अब पटना के बिहटा में नए एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ने मंजूर कर बिहार को एक महीने के अंदर दूसरा बड़ा तोहफा दिया है. इससे पहले केंद्रीय बजट में बिहार को कई एक्सप्रेस वे के प्रस्ताव को पारित किया गया था.

ये भी पढ़ें :-

ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण पर हुई चर्चा

बिहटा और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जनवरी से शुरू होगा काम, पटना एयरपोर्ट से जुड़ेगी मेट्रो लाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.