दौसा. जिला मुख्यालय पर स्थित रामकरण जोशी स्कूल में बुधवार दोपहर आतंकवादियों के घुसने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस दौरान कंट्रोल रूम पर सूचना के 5 मिनट बाद ही दौसा कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं, अन्य थानों की पुलिस सहित, क्यूआरटी, डीएसटी, डीएसबी सहित कई हथियार बंद जवान 15 से 20 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए. आतंकवादियों की सूचना मिलना मॉकड्रिल का हिस्सा होने की जानकारी पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस पूरे प्लान की मॉनिटरिंग दौसा एसपी रंजिता शर्मा और एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल की ओर से की जा रही थी.
बच्चों को क्लास रूम में किया हाईजैक : दरअसल, बुधवार दोपहर को कंट्रोल रूम पर सूचना आई कि जिला मुख्यालय पर स्थित रामकरण जोशी स्कूल में कुछ हथियारबंद लोग घुसे हैं, जिन्होंने अपना चेहरा छुपा रखा है. उनकी गतिविधि आतंकवादियों जैसी लग रही है. जानकारी मिलने के करीब 5 मिनट बाद ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यहां कुछ लोगों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कमरों के अंदर ही हाइजैक कर रखा था. मौके पर एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, एडीएम, डीएसपी, क्यूआरटी की टीम, फायर ब्रिगेड टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को छोड़कर लगभग सभी अधिकारी करीब 20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए थे.
पढ़ें. मॉक ड्रिल : बेद खबाद में घुसे दो आतंकी, इजरायली पर्यटकों को बनाया बंधक, ATS ने आतंकियों को किया ढेर
बम के धमाकों से सहमे : इस दौरान स्कूल के अंदर बार-बार बम के धमाकों की आवाज आ रही थी, जिससे स्कूल के बाहर खड़े प्रशासन के अधिकारी और आसपास रहने वाले शहरवासी भी एक बार के लिए घबरा गए. इस दौरान एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में हथियार बंद जवान स्कूल के अंदर घुसे. ऐसे में पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन ये पूरी कार्रवाई मॉकड्रिल का हिस्सा होने की सूचना पर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
स्वास्थ्य महकमे पर फिर खड़े हुए सवाल : इस पूरी कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे लेट घटनास्थल पर पहुंची. दौसा में एंबुलेंस नहीं होने के कारण सिकंदरा अस्पताल से एंबुलेंस घटनास्थल पर बुलाई गई. ऐसे में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में नजर आ रही है. एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि ये पूरी कार्रवाई मॉकड्रिल का हिस्सा थी, जिसमें सभी विभागों की कार्यप्रणाली देखी जाती है. इसके चलते इस पूरी घटना को असली घटना की तरह से अंजाम दिया गया था. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.