नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके में 17-18 अप्रैल के दरम्यानी रात एक शख्स से दो अज्ञात बदमाश मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करते हैं और उसे चाकू मार देते हैं. इस घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत एक स्कूटी सवार की मदद लेकर बदमाशों का पीछा किया और तुरंत पुलिस की सहायता मिलने पर एक बदमाश को धर दबोच लिया.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, 17-18 अप्रैल की मध्यरात्रि में करीब 12 बजे अरबाज़ खान नामक व्यक्ति से दो लोगों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया था और उसको चाकू भी मार दिया था. इसके बाद अरबाज़ ने कथित लुटेरों का पीछा करने के लिए एक स्कूटी सवार की मदद मांगी. स्कूटी सवार की मदद से उसने करीब एक किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया.
लुटरों का पीछा करने के बाद आखिर उनको धर दबोचा और जोर जोर से शोर मचाया. इसके बाद इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे हेड कांस्टेबल अशोक और एक गार्ड रेस्पांड करते हुए पहुंच गए और मामले में हस्तक्षेप किया. पुलिसकर्मियों ने दो लुटरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उनमें से एक भाग निकला. पुलिस ने मौके से एक बदमाश को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की.
इस बाबत गांधी नगर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 398/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम नूर मोहम्मद है, जो कैलाश नगर, गांधी नगर, दिल्ली का रहने वाला है. पीड़ित पर हमले के लिए प्रयोग किए गए चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का मामला दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है और पहले की आपराधिक संलिप्तता का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 200 पेटी शराब भी बरामद
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि जिले के सभी थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में रात्रि गश्त को और बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. सभी थाना एसएचओ को निर्देश हैं कि वो उन सभी प्वाइंट्स पर ज्यादा चौकसी रखें जहां बदमाश लोगों को शॉफ्ट टारगेट बनाने का प्रयास करते हैं.
ये भी पढ़ें: शाहदरा में कुख्यात लुटेरा और माल खरीदने वाला रिसीवर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद