कोटा. राजस्थान में कोटा जिले के कनवास इलाके में मोबाइल चार्जिंग करते समय हादसा हो गया. मोबाइल चार्जिंग करते समय एक बालक के हाथ में मोबाइल फट गया. इस दौरान विस्फोट जैसी आवाज आई थी. हादसे के चलते बालक के हाथ और पेट पर चोटें लग गईं हैं. हाथ में काफी ज्यादा चोटें आईं हैं और उंगलियों और हाथ से मांस कई जगह फट गया है. यह बालक पूरी तरह से लहूलुहान हो गया था. जिसके बाद इसे उपचार के लिए कनवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
मांदलियाहेडी गांव निवासी महेंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह उनका 14 वर्ष का बेटा विजय नायक मोबाइल चार्ज कर रहा था. इस दौरान अचानक यह मोबाइल धमाके से फट गया. हादसे के बाद विजय की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़कर उसके पास पहुंची. जहां उसने देखा तो विजय का हाथ के पंजे में गंभीर घाव हो गए थे. जबकि बालक के पेट पर कई सारे छोटे-छोटे घाव हो गए हैं. संभवत यह घाव बैटरी फटने से उसके केमिकल के जरिए हुए हैं.
पढ़ें : Mobile Explodes : केरल में मोबाइल फटने से आठ साल की बच्ची की मौत
इसकी जानकारी मां ने अन्य परिजनों को दी. अचानक से हुए इस हादसे में परिवारजन भी सकते में आ गए. इसके बाद बालक के हाथ को नैपकिन से बांधकर नजदीकी अस्पताल कनवास ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसके हाथों में टांके लगाए हैं. महेंद्र का कहना है कि विजय के हाथ की चारों उंगलियां और अंगूठे में बड़े घाव हो गए हैं. मोबाइल में विस्फोट कैसे हुआ, इस संबंध में ज्यादा जानकारी उनके पास भी नहीं है.