ETV Bharat / state

मोबाइल हैक कर बैंक खाते से निकाले 1 लाख रुपए, साइबर सेल की तत्परता से ठगी की राशि पर लगाया होल्ड - Cyber fraud in Balotra - CYBER FRAUD IN BALOTRA

बालोतरा में एक व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हो गया और ठग ने पीड़ित के खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए. ठग ने व्हाट्सएप पर एपीके लिंक भेज मोबाइल पर कंट्रोल ले लिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी राशि पर होल्ड लगवा दिया.

Mobile hacked and Rs 1 lakh withdrawn from bank account
मोबाइल हैक कर बैंक खाते से निकाले 1 लाख रुपए (ETV Bharat Balotra)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 5:44 PM IST

पुलिस की तत्परता से ठगी के 1 लाख पर लगा होल्ड (ETV Bharat Balotra)

बालोतरा. जिले के पचपदरा निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए APK लिंक भेज कर ठग ने मोबाइल को हैक कर लिया. इसके बाद ठग ने पीड़ित के बैंक खाते से 1 लाख रुपए की राशि निकाल ली. घटना को लेकर पीड़ित ने साइबर सेल बालोतरा को रिपोर्ट दी. इस पर साइबर सेल टीम ने कार्रवाई करते हुए परिवादी के खाते से निकाले गए 1 लाख रुपए हॉल्ड करवा दिए.

फ्रॉड के शिकार हुए पीड़ित सुभाषचन्द पालीवाल निवासी पचपदरा ने बताया कि गत 14 जून को उसके व्हाट्सएप पर APK पीडीएफ फाइल प्राप्त हुई. जिसको पीड़ित ने डाउनलोड कर लिया. इसके बाद पीड़ित के मोबाइल का पूरा कंट्रोल ठग के हाथों में चला गया. इसके बाद खाते से 1 लाख रुपए की कटौती हो गई. बाद में पीड़ित को पता चला कि साइबर ठगी हो गई. ठगी को लेकर पीड़ित ने तुरन्त साइबर सेल बालोतरा से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करवाई.

पढ़ें: करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, 13 युवतियों समेत 20 आरोपी गिरफ्तार

पूरी राशि करवाई होल्ड: मामले को लेकर पुलिस की साइबर टीम के कांस्टेबल छगनलाल ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई रिपोर्ट पर साइबर पोर्टल पर परिवाद दर्ज कर परिवादी के खाते से स्थानान्तरित हुई राशि का पाथ ट्रैस किया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिवादी के साथ हुए फ्रॉड की राशि 1 लाख रुपए होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई. होल्ड की गई राशि न्यायालय के आदेशानुसार परिवादी के खाते में रिफंड करवाई जाएगी.

पुलिस की तत्परता से ठगी के 1 लाख पर लगा होल्ड (ETV Bharat Balotra)

बालोतरा. जिले के पचपदरा निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए APK लिंक भेज कर ठग ने मोबाइल को हैक कर लिया. इसके बाद ठग ने पीड़ित के बैंक खाते से 1 लाख रुपए की राशि निकाल ली. घटना को लेकर पीड़ित ने साइबर सेल बालोतरा को रिपोर्ट दी. इस पर साइबर सेल टीम ने कार्रवाई करते हुए परिवादी के खाते से निकाले गए 1 लाख रुपए हॉल्ड करवा दिए.

फ्रॉड के शिकार हुए पीड़ित सुभाषचन्द पालीवाल निवासी पचपदरा ने बताया कि गत 14 जून को उसके व्हाट्सएप पर APK पीडीएफ फाइल प्राप्त हुई. जिसको पीड़ित ने डाउनलोड कर लिया. इसके बाद पीड़ित के मोबाइल का पूरा कंट्रोल ठग के हाथों में चला गया. इसके बाद खाते से 1 लाख रुपए की कटौती हो गई. बाद में पीड़ित को पता चला कि साइबर ठगी हो गई. ठगी को लेकर पीड़ित ने तुरन्त साइबर सेल बालोतरा से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करवाई.

पढ़ें: करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, 13 युवतियों समेत 20 आरोपी गिरफ्तार

पूरी राशि करवाई होल्ड: मामले को लेकर पुलिस की साइबर टीम के कांस्टेबल छगनलाल ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई रिपोर्ट पर साइबर पोर्टल पर परिवाद दर्ज कर परिवादी के खाते से स्थानान्तरित हुई राशि का पाथ ट्रैस किया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिवादी के साथ हुए फ्रॉड की राशि 1 लाख रुपए होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई. होल्ड की गई राशि न्यायालय के आदेशानुसार परिवादी के खाते में रिफंड करवाई जाएगी.

Last Updated : Jun 20, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.