ETV Bharat / state

नहीं होगी 'फाइट'.. सीएम नीतीश सहित सभी 11 उम्मीदवारों का एमएलसी बनना तय - MLC Election

MLC Election: बिहार विधानपरिषद् के लिए सभी 11 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. नामांकन के अंतिम दिन 11 मार्च को अतिरिक्त उम्मीदवार के नामांकन नहीं करने और फिर सभी 11 उम्मीदवारों के नामंकन वैध पाए जाने के बाद तस्वीर साफ हो गयी है. 14 मार्च को सभी को सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा, पढ़िये पूरी खबर,

चौथी बार एमएलसी बनेंगे नीतीश कुमार
चौथी बार एमएलसी बनेंगे नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 3:31 PM IST

विधानपरिषद चुनाव

पटनाः सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी की राबड़ी देवी सहित विधानपरिषद् चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले 11 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. 12 मार्च को सभी उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया. इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन यानी 11 मार्च को किसी 12वें उम्मीदवार ने नामांकन नहीं दाखिल किया था, जिसके बाद साफ हो गया था इस बार एमएलसी चुनाव में कोई फाइट नहीं होगी.

सीएम नीतीश कुमार चौथी बार बनेंगे एमएलसीः इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार चौथी बार विधानपरिषद के सदस्य बनेंगे और इनका कार्यकाल 6 वर्षों का होगा.स्क्रुटनी के समय मंत्री श्रवण कुमार, आरजेडी के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई दलों के नेता पहुंचे थे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि "स्कूटनी में सभी कागजात सही पाए गए हैं " वहीं संजय गांधी ने कहा कि "सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि 11 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है."

6 मई को समाप्त हो रहा है कार्यकालः बिहार विधान परिषद् की 11 सीटों का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है. इस बार जेडीयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा खालिद अनवर को मौका दिया गया है, जबकि आरजेडी की तरफ से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली को माका मिला है. वहीं बीजेपी ने मंगल पांडेय सहित तीन कैेडिडेट उतारे हैं, जबकि माले के शशि यादव और HAM से संतोष सुमन एमएलसी बनेंगे.

महागठबंधन ने ली राहत की सांसः 12वां उम्मीदवार नहीं उतरने के कारण विधान परिषद् के लिए चुनाव की नौबत नहीं आई और 14 मार्च को सभी को सर्टिफिकेट मिल जाएगा. हां, यदि 12वां उम्मीदवार मैदान में होता तो महागठबंधन की मुश्किल बढ़ सकती थी.क्योंकि एक सीट के लिए 22 विधायकों की जरूरत पड़ती और उस हिसाब से महागठबंधन के पास पांच सीटों के लिए 110 विधायकों का होना जरूरी था लेकिन महागठबंधन के पास फिलहाल 106 विधायक ही हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार विधान परिषद चुनाव : राबड़ी देवी समेत राजद से 4 और CPI (ML) से एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

ये भी पढ़ेंःएमएलसी चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने पर शकील अहमद ने दी सफाई -'राज्यसभा में कांग्रेस को महागठबंधन ने किया था सपोर्ट'

विधानपरिषद चुनाव

पटनाः सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी की राबड़ी देवी सहित विधानपरिषद् चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले 11 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. 12 मार्च को सभी उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया. इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन यानी 11 मार्च को किसी 12वें उम्मीदवार ने नामांकन नहीं दाखिल किया था, जिसके बाद साफ हो गया था इस बार एमएलसी चुनाव में कोई फाइट नहीं होगी.

सीएम नीतीश कुमार चौथी बार बनेंगे एमएलसीः इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार चौथी बार विधानपरिषद के सदस्य बनेंगे और इनका कार्यकाल 6 वर्षों का होगा.स्क्रुटनी के समय मंत्री श्रवण कुमार, आरजेडी के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई दलों के नेता पहुंचे थे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि "स्कूटनी में सभी कागजात सही पाए गए हैं " वहीं संजय गांधी ने कहा कि "सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि 11 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है."

6 मई को समाप्त हो रहा है कार्यकालः बिहार विधान परिषद् की 11 सीटों का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है. इस बार जेडीयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा खालिद अनवर को मौका दिया गया है, जबकि आरजेडी की तरफ से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली को माका मिला है. वहीं बीजेपी ने मंगल पांडेय सहित तीन कैेडिडेट उतारे हैं, जबकि माले के शशि यादव और HAM से संतोष सुमन एमएलसी बनेंगे.

महागठबंधन ने ली राहत की सांसः 12वां उम्मीदवार नहीं उतरने के कारण विधान परिषद् के लिए चुनाव की नौबत नहीं आई और 14 मार्च को सभी को सर्टिफिकेट मिल जाएगा. हां, यदि 12वां उम्मीदवार मैदान में होता तो महागठबंधन की मुश्किल बढ़ सकती थी.क्योंकि एक सीट के लिए 22 विधायकों की जरूरत पड़ती और उस हिसाब से महागठबंधन के पास पांच सीटों के लिए 110 विधायकों का होना जरूरी था लेकिन महागठबंधन के पास फिलहाल 106 विधायक ही हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार विधान परिषद चुनाव : राबड़ी देवी समेत राजद से 4 और CPI (ML) से एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

ये भी पढ़ेंःएमएलसी चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने पर शकील अहमद ने दी सफाई -'राज्यसभा में कांग्रेस को महागठबंधन ने किया था सपोर्ट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.