जमशेदपुरः बिहार की राजनितिक उथल-पुथल जारी है. कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द भी भाजपा के साथ मिलकर नीतीश कुमार नई सरकार बनाएंगे. ऐसा हुआ भी नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो भाजपा के साथ मिलकर बिहार में नयी सरकार का गठन करेंगे.
इसी बीच नीतीश कुमार के बेहद करीबी जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने पहले ही दावा कर दिया था कि बिहार में नीतीश की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने सोशल साइट X पर लिखा है कि 'लगता है कि बिहार में नीतीश कुमार और भाजपा की संयुक्त सरकार बनना लगभग सुनिश्चित हो गया है. 2020 में जिस प्रकार की इनकी सरकार का स्वरूप था कमोबेश वही स्वरूप इस बार की सरकार का भी होगा. दो उप मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के होंगे और मुख्यमंत्री नीतीश जी रहेंगे'.
-
लगता है कि बिहार मे @NitishKumar और @BJP4Bihar की संयुक्त सरकार बनना लगभग सुनिश्चित हो गया है. 2020 में जिस प्रकार की इनकी सरकार का स्वरूप था कमोबेश वही स्वरूप इस बार की सरकार का भी होगा. दो उप मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के होंगे और मुख्यमंत्री नीतीश जी रहेंगे.
— Saryu Roy (@roysaryu) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लगता है कि बिहार मे @NitishKumar और @BJP4Bihar की संयुक्त सरकार बनना लगभग सुनिश्चित हो गया है. 2020 में जिस प्रकार की इनकी सरकार का स्वरूप था कमोबेश वही स्वरूप इस बार की सरकार का भी होगा. दो उप मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के होंगे और मुख्यमंत्री नीतीश जी रहेंगे.
— Saryu Roy (@roysaryu) January 26, 2024लगता है कि बिहार मे @NitishKumar और @BJP4Bihar की संयुक्त सरकार बनना लगभग सुनिश्चित हो गया है. 2020 में जिस प्रकार की इनकी सरकार का स्वरूप था कमोबेश वही स्वरूप इस बार की सरकार का भी होगा. दो उप मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के होंगे और मुख्यमंत्री नीतीश जी रहेंगे.
— Saryu Roy (@roysaryu) January 26, 2024
बता दें कि बीते एक सप्ताह से बिहार की राजनितिक गतिविधी तेज हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि रविवार को दोपहर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और हुआ भी वही कि सीएम नीतीश कुमार ने करीब 11.30 बजे अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले नीतीश कुमार ने इसके लिए रविवार को सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक दल की बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया गया और फिर राजभवन जाकर नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. सियासी उठापटक और बैठकों के बीच रविवार का दिन बिहार की राजनितिक के लिए महत्वपूर्ण दिन होने वाला है.
इसे भी पढे़ं- Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई
इसे भी पढ़ें- बिहार में राजनीतिक उठा पटक के बीच झामुमो और कांग्रेस के बदले सुर, कहा- गिनीज बुक में नीतीश का नाम होगा दर्ज!
इसे भी पढ़ें- क्या झारखंड में भी बिखर जायेगा I.N.D.I.A महागठबंधन? झामुमो के अल्टीमेटम पर कांग्रेस ने साध रखी है चुप्पी