ETV Bharat / state

हुसैनाबाद में निकला राजद का विजय जुलूस, विधायक संजय सिंह यादव मंदिर में पूजा तो मजार पर की चादरपोशी - VICTORY PROCESSION IN HUSSAINABAD

पलामू के हुसैनाबाद में राजद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.

mla-sanjay-singh-yadav-greeted-public-after-victory-in-hussainabad-palamu
विधायक संजय सिंह यादव का स्वागत करते लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2024, 5:51 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद और हैदरनगर में शनिवार को राजद ने विजय जुलूस और आभार यात्रा निकाली. इस यात्रा में हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता झंडा, बैनर के साथ शामिल हुए. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने जीत हासिल की है.

विधायक संजय कुमार सिंह यादव पुरंदर बिगहा स्थित आवास से जुलूस के साथ निकले. जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए जेपी चौक, गांधी चौक, अंबेडकर चौक, पटेल चौक और कर्पूरी ठाकुर चौक से गुजरा. सभी चौक पर महापुरूषों की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया. वहीं जपला महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दातानगर स्थित दाता पीर बख्श की मजार पर चादरपोशी की. जुलूस में शामिल समर्थकों ने संजय यादव जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारों को बुलंद कर खूब अबीर गुलाल उड़ाए व पटाखे छोड़े.

हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादय का विजय जुलूस (ईटीवी भारत)

जुलूस मार्ग में जनता विधायक का बेसब्री से इंतजार करते नजर आई. हुसैनाबाद शहर के जुलूस मार्ग में भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही. जुलूस मार्ग में दोपहिया और कार जैसे वाहन रुक रुककर आगे बढ़ रहे थे. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव हैदरनगर थाना के एसआई मोहम्मद आजम खान व विवेक कुमार पुलिस बल के साथ जुलूस मार्ग में व्यवस्था बनाने में जुटे रहे.

देवी धाम में पूजा अर्चना कर हुई जुलूस की शुरुआत

हुसैनाबाद से जुलूस हैदरनगर देवी धाम पहुंचा. देवी धाम में जुलूस आने पर विधिवत पूजा अर्चना की गई. देवी धाम से मुख्य पथ, पुराना थाना, बस स्टैंड होते हुए मेन रोड, चौक बाजार में विधायक ने भ्रमण कर लोगों को अभिवादन किया. मस्जिद मोहल्ला में समर्थक कालिया जी, प्रदेश सचिव रिजवान खान, कलामुद्दीन खान, अनुमंडलीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, जावेद खान, फैयाज खान, शमीम रेयन, शमीम खान, रमाशंकर चौधरी, मदन पासवान आदि ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

बड़ा शिवालय, मरघटिया रोड होते हुए भाई बिगहा स्थित सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर विधायक का जत्था पहुंचा. भाई बिगहा में उनका भव्य स्वागत हुआ और मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र के लोगों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी. विधायक संजय कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने यह साबित कर दिया है कि तोड़ने की राजनीति करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है. नफरत की राजनीति को नकार कर जनता ने मोहब्बत की राजनीति का साथ दिया है. विधायक संजय यादव ने कहा कि यह राज्य और देश भाईचारे से चलेगा.

ये भी पढ़ें- हार जीत राजनीति का हिस्सा है, जनता की सेवा करता रहूंगाः कमलेश

Jharkhand Election Results: देवघर को भाजपा मुक्त बनाने में पप्पू यादव का चला जादू! राजद ने कैसे की एंट्री, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा

पलामू: हुसैनाबाद और हैदरनगर में शनिवार को राजद ने विजय जुलूस और आभार यात्रा निकाली. इस यात्रा में हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता झंडा, बैनर के साथ शामिल हुए. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने जीत हासिल की है.

विधायक संजय कुमार सिंह यादव पुरंदर बिगहा स्थित आवास से जुलूस के साथ निकले. जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए जेपी चौक, गांधी चौक, अंबेडकर चौक, पटेल चौक और कर्पूरी ठाकुर चौक से गुजरा. सभी चौक पर महापुरूषों की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया. वहीं जपला महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दातानगर स्थित दाता पीर बख्श की मजार पर चादरपोशी की. जुलूस में शामिल समर्थकों ने संजय यादव जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारों को बुलंद कर खूब अबीर गुलाल उड़ाए व पटाखे छोड़े.

हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादय का विजय जुलूस (ईटीवी भारत)

जुलूस मार्ग में जनता विधायक का बेसब्री से इंतजार करते नजर आई. हुसैनाबाद शहर के जुलूस मार्ग में भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही. जुलूस मार्ग में दोपहिया और कार जैसे वाहन रुक रुककर आगे बढ़ रहे थे. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव हैदरनगर थाना के एसआई मोहम्मद आजम खान व विवेक कुमार पुलिस बल के साथ जुलूस मार्ग में व्यवस्था बनाने में जुटे रहे.

देवी धाम में पूजा अर्चना कर हुई जुलूस की शुरुआत

हुसैनाबाद से जुलूस हैदरनगर देवी धाम पहुंचा. देवी धाम में जुलूस आने पर विधिवत पूजा अर्चना की गई. देवी धाम से मुख्य पथ, पुराना थाना, बस स्टैंड होते हुए मेन रोड, चौक बाजार में विधायक ने भ्रमण कर लोगों को अभिवादन किया. मस्जिद मोहल्ला में समर्थक कालिया जी, प्रदेश सचिव रिजवान खान, कलामुद्दीन खान, अनुमंडलीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, जावेद खान, फैयाज खान, शमीम रेयन, शमीम खान, रमाशंकर चौधरी, मदन पासवान आदि ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

बड़ा शिवालय, मरघटिया रोड होते हुए भाई बिगहा स्थित सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर विधायक का जत्था पहुंचा. भाई बिगहा में उनका भव्य स्वागत हुआ और मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र के लोगों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी. विधायक संजय कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने यह साबित कर दिया है कि तोड़ने की राजनीति करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है. नफरत की राजनीति को नकार कर जनता ने मोहब्बत की राजनीति का साथ दिया है. विधायक संजय यादव ने कहा कि यह राज्य और देश भाईचारे से चलेगा.

ये भी पढ़ें- हार जीत राजनीति का हिस्सा है, जनता की सेवा करता रहूंगाः कमलेश

Jharkhand Election Results: देवघर को भाजपा मुक्त बनाने में पप्पू यादव का चला जादू! राजद ने कैसे की एंट्री, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.