ETV Bharat / state

विधायक रवींद्र सिंह भाटी की पहल, 80 बुजुर्गों को हरिद्वार तीर्थ यात्रा के लिए किया रवाना - MLA ravindra singh Bhati initiative - MLA RAVINDRA SINGH BHATI INITIATIVE

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बुजुर्गों की अपने खर्चे पर तीर्थयात्रा करवाने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने मंगलवार को तीर्थयात्रियों के एक दल को ट्रेन से हरिद्वार भेजा.

MLA ravindra singh Bhati initiative
हरिद्वार के लिए तीर्थयात्रियों के दल को रवाना करते विधायक भाटी (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 3:51 PM IST

80 बुजुर्गों को हरिद्वार तीर्थ यात्रा के लिए किया रवाना (Video ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर: जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने अपने क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए एक अच्छी पहल की है. उन्होंने बुजुर्गों को अपने खर्चे पर तीर्थयात्रा करवाने की पहल की है. इस कड़ी में मंगलवार को बजुर्गों को याात्रा टोली को ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया. विधायक भाटी अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएंगे. इससे पहले भाटी ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर विधायक भाटी ने कहा कि यह एक धार्मिक यात्रा है. हरिद्वार, गंगाजी सबसे बड़ा तीर्थ है. यहां 80 बुजुर्गों का एक दल रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि वे अपनी निजी आय से बुजुर्गों को यात्रा करवा रहे हैं. भाटी ने कहा कि वे इन बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को इन्हें हरिद्वार में गंगा स्नान और देव दर्शन करवाए जाएंगे. युवाओं को संदेश देते हुए विधायक ने कहा कि अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और अपने संस्कारों से जुड़े रहें. खास बात यह है कि विधायक भाटी बुधवार को स्वयं हरिद्वार में इन बुजुर्गों के साथ मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: 36 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार, मंदिरों के पुनर्विकास पर खर्च करेंगे 300 करोड़- सीएम भजनलाल

एक तीर्थ यात्री ने बताया कि पिछले 50 सालों में कई एमएलए और नेता हुए, लेकिन आज से पहले किसी ने इस तरह की पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि पहले जहां जनता नेताओं के पीछे हुआ रहती, लेकिन पहली बार ऐसा कोई नेता बना है, जो अपनी जनता को आगे रखता है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर जाने में उन्हें खुशी हो रही है.

80 बुजुर्गों को हरिद्वार तीर्थ यात्रा के लिए किया रवाना (Video ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर: जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने अपने क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए एक अच्छी पहल की है. उन्होंने बुजुर्गों को अपने खर्चे पर तीर्थयात्रा करवाने की पहल की है. इस कड़ी में मंगलवार को बजुर्गों को याात्रा टोली को ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया. विधायक भाटी अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएंगे. इससे पहले भाटी ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर विधायक भाटी ने कहा कि यह एक धार्मिक यात्रा है. हरिद्वार, गंगाजी सबसे बड़ा तीर्थ है. यहां 80 बुजुर्गों का एक दल रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि वे अपनी निजी आय से बुजुर्गों को यात्रा करवा रहे हैं. भाटी ने कहा कि वे इन बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को इन्हें हरिद्वार में गंगा स्नान और देव दर्शन करवाए जाएंगे. युवाओं को संदेश देते हुए विधायक ने कहा कि अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और अपने संस्कारों से जुड़े रहें. खास बात यह है कि विधायक भाटी बुधवार को स्वयं हरिद्वार में इन बुजुर्गों के साथ मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: 36 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार, मंदिरों के पुनर्विकास पर खर्च करेंगे 300 करोड़- सीएम भजनलाल

एक तीर्थ यात्री ने बताया कि पिछले 50 सालों में कई एमएलए और नेता हुए, लेकिन आज से पहले किसी ने इस तरह की पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि पहले जहां जनता नेताओं के पीछे हुआ रहती, लेकिन पहली बार ऐसा कोई नेता बना है, जो अपनी जनता को आगे रखता है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर जाने में उन्हें खुशी हो रही है.

Last Updated : Sep 10, 2024, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.