ETV Bharat / state

रामपुर में अधूरा विकास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी से भी कहा केंद्र से गायब मिली तो कर दूंगा कार्रवाई की अनुशंसा : फूलसिंह राठिया - Rampur Assembly Area - RAMPUR ASSEMBLY AREA

ऊर्जाधानी के 4 विधानसभा में से एक आदिवासी सीट रामपुर अपने आप में एक ऐतिहासिक विधानसभा क्षेत्र है. छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आने से पहले अविभाजित मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर इसी क्षेत्र से आते थे. छत्तीसगढ़ बनने के बाद भाजपा राज में प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर इसी क्षेत्र से निर्वाचित होकर गृह मंत्री बने. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र ने फूल सिंह राठिया को प्रतिनिधित्व का अवसर दिया. फूल सिंह राठिया लोगों की सेवा और विकास को अपना लक्ष्य मानते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरी आंगनबाड़ी पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र से गैरहाजिर रही तो मैं कार्रवाई की अनुशंसा कर दूंगा.

Rampur MLA Phool Singh Rathia Statement
रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया से खास बात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 9:22 AM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा सीट पर ननकीराम कंवर हराकर फूल सिंह राठिया विधायक बने. फूलसिंह राठिया के राजनीति का तरीका भी थोड़ा अलग है. वह कहते हैं कि बड़े बड़े नेता इस क्षेत्र ने जरूर दिए, लेकिन किसी ने भी यहां दौरा नहीं किया.

"कई गांव अभी भी पहुंच विहीन, विकास नहीं पहुंचा" : इस क्षेत्र का बड़ा नाम होने के बावजूद उस स्तर का विकास नहीं होने के सवाल पर फूलसिंह राठिया ने कहा, मेरा प्रयास है कि हर गांव तक पहुंचा जाए और जरूरत के हिसाब से विकास किया जाए. मैं हर गांव तक पहुंच रहा हूं.

रामपुर क्षेत्र ने बड़े-बड़े नेता दिए हैं. पहले दादा प्यारेलाल कंवर विधायक रहे. फिर ननकीराम कंवर रहे. इसके बाद श्याम लाल कंवर विधायक रहे. किसी ने भी क्षेत्र का पूरा दौरा नहीं किया. आज भी कई गांव पहुंच विहीन हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं. : फूलसिंह राठिया, विधायक, रामपुर विधानसभा

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया से खास बात (ETV Bharat)

"खींच तान नहीं, भाजपाई भी चाहते हैं विकास हो" : कांग्रेस की सरकार चली गई, जिसके बाद पक्ष-विपक्ष के बीच खींचतान के सवाल पर फूलसिंह राठिया कहते हैं कि अब तक तो खींचतान जैसी कोई स्थिति नहीं है. भाजपा के लोग शासन में जरूर हैं, लेकिन वह भी चाहते हैं कि क्षेत्र का विकास किया जाए. इस विषय पर मैं कलेक्टर से भी बात करता रहता हूं.

इस बार मैंने मांग किया है कि खनिज न्यास के करोड़ों के बजट में से कम से कम प्रत्येक विधायक को 10 करोड़ रुपए सालाना क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का अधिकार दिया जाए. कई विकास कार्य हैं, जिनकी लोग मांग करते हैं. जरूरत भी है, लेकिन हमारे पास फंड ही नहीं रहता. फंड की कमी के कारण विकास नहीं हो पाता. : फूलसिंह राठिया, विधायक, रामपुर विधानसभा

"पत्नी से कह दिया था, करनी होगी लोगों की सेवा" : आमतौर पर बड़े पदों पर पहुंचने के बाद लोग इसका फायदा उठाते हैं. घर परिवार और परिचितों को आराम मिले, इस तरह से प्रयास करते हैं. लेकिन फूलसिंह राठिया का मिजाज अलग है. पत्नी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होने के प्रश्न पर उनका कहना है कि मेरी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. जब मैं विधायक बना, तब पत्नी ने मुझसे कहा कि अब तो आप विधायक बन गए हैं. तो मैंने उसे कह दिया था कि आंगनबाड़ी केंद्र जाकर लोगों की सेवा करनी होगी.

विधायक बनते ही मैंने पत्नी को कह दिया था कि क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है. गर्भवती महिलाएं, कुपोषित बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं, उनकी सेवा करनी पड़ेगी. नियमित उपस्थिति आंगनबाड़ी में होनी चाहिए. यदि मेरी जानकारी में आया और आप आंगनबाड़ी केंद्र से अनुपस्थित मिली तो मैं कार्रवाई की अनुशंसा कर दूंगा. : फूलसिंह राठिया, विधायक, रामपुर विधानसभा

"गौठानों पर लेना चाहिए सरकार को संज्ञान" : कांग्रेस सरकार की फ्लैगशिप योजना गौठान की वर्तमान स्थिति पर विधायक दुखी हैं. फूलसिंह राठिया कहते हैं कि गौठान एक बेहद अच्छी योजना है. लेकिन वर्तमान समय में यहां सारे काम ठप्प पड़े हैं. गौठान पूरी तरह से बंद हैं. भारी भरकम खर्च होने के बाद भी यह लोगों के काम नहीं आ पा रहा है. यहां के सामान चोरी हो रहे हैं. महिलाओं की आजीविका बंद पड़ी हुई है. पहले यहां से खाद बेचा जा रहा था, यहां वर्मी कंपोस्ट का निर्माण हो रहा था, लोगों को रोजगार मिल रहा था. लेकिन अभी सारे काम बंद हो चुके हैं. मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए. मैंने विधानसभा में भी इस बात को उठाया है.

अधिकारी को खराब सड़कों पर घुमाया, बहदाल सड़क से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा - Janjgir Villagers Protest
मैनपाट में गूंजा बोतल हंडी फोड़ दो, हड़िया दारू छोड़ दो, महिलाओं ने नशे के खिलाफ खोला मोर्चा - Women started de addiction campaign
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest

कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा सीट पर ननकीराम कंवर हराकर फूल सिंह राठिया विधायक बने. फूलसिंह राठिया के राजनीति का तरीका भी थोड़ा अलग है. वह कहते हैं कि बड़े बड़े नेता इस क्षेत्र ने जरूर दिए, लेकिन किसी ने भी यहां दौरा नहीं किया.

"कई गांव अभी भी पहुंच विहीन, विकास नहीं पहुंचा" : इस क्षेत्र का बड़ा नाम होने के बावजूद उस स्तर का विकास नहीं होने के सवाल पर फूलसिंह राठिया ने कहा, मेरा प्रयास है कि हर गांव तक पहुंचा जाए और जरूरत के हिसाब से विकास किया जाए. मैं हर गांव तक पहुंच रहा हूं.

रामपुर क्षेत्र ने बड़े-बड़े नेता दिए हैं. पहले दादा प्यारेलाल कंवर विधायक रहे. फिर ननकीराम कंवर रहे. इसके बाद श्याम लाल कंवर विधायक रहे. किसी ने भी क्षेत्र का पूरा दौरा नहीं किया. आज भी कई गांव पहुंच विहीन हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं. : फूलसिंह राठिया, विधायक, रामपुर विधानसभा

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया से खास बात (ETV Bharat)

"खींच तान नहीं, भाजपाई भी चाहते हैं विकास हो" : कांग्रेस की सरकार चली गई, जिसके बाद पक्ष-विपक्ष के बीच खींचतान के सवाल पर फूलसिंह राठिया कहते हैं कि अब तक तो खींचतान जैसी कोई स्थिति नहीं है. भाजपा के लोग शासन में जरूर हैं, लेकिन वह भी चाहते हैं कि क्षेत्र का विकास किया जाए. इस विषय पर मैं कलेक्टर से भी बात करता रहता हूं.

इस बार मैंने मांग किया है कि खनिज न्यास के करोड़ों के बजट में से कम से कम प्रत्येक विधायक को 10 करोड़ रुपए सालाना क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का अधिकार दिया जाए. कई विकास कार्य हैं, जिनकी लोग मांग करते हैं. जरूरत भी है, लेकिन हमारे पास फंड ही नहीं रहता. फंड की कमी के कारण विकास नहीं हो पाता. : फूलसिंह राठिया, विधायक, रामपुर विधानसभा

"पत्नी से कह दिया था, करनी होगी लोगों की सेवा" : आमतौर पर बड़े पदों पर पहुंचने के बाद लोग इसका फायदा उठाते हैं. घर परिवार और परिचितों को आराम मिले, इस तरह से प्रयास करते हैं. लेकिन फूलसिंह राठिया का मिजाज अलग है. पत्नी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होने के प्रश्न पर उनका कहना है कि मेरी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. जब मैं विधायक बना, तब पत्नी ने मुझसे कहा कि अब तो आप विधायक बन गए हैं. तो मैंने उसे कह दिया था कि आंगनबाड़ी केंद्र जाकर लोगों की सेवा करनी होगी.

विधायक बनते ही मैंने पत्नी को कह दिया था कि क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है. गर्भवती महिलाएं, कुपोषित बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं, उनकी सेवा करनी पड़ेगी. नियमित उपस्थिति आंगनबाड़ी में होनी चाहिए. यदि मेरी जानकारी में आया और आप आंगनबाड़ी केंद्र से अनुपस्थित मिली तो मैं कार्रवाई की अनुशंसा कर दूंगा. : फूलसिंह राठिया, विधायक, रामपुर विधानसभा

"गौठानों पर लेना चाहिए सरकार को संज्ञान" : कांग्रेस सरकार की फ्लैगशिप योजना गौठान की वर्तमान स्थिति पर विधायक दुखी हैं. फूलसिंह राठिया कहते हैं कि गौठान एक बेहद अच्छी योजना है. लेकिन वर्तमान समय में यहां सारे काम ठप्प पड़े हैं. गौठान पूरी तरह से बंद हैं. भारी भरकम खर्च होने के बाद भी यह लोगों के काम नहीं आ पा रहा है. यहां के सामान चोरी हो रहे हैं. महिलाओं की आजीविका बंद पड़ी हुई है. पहले यहां से खाद बेचा जा रहा था, यहां वर्मी कंपोस्ट का निर्माण हो रहा था, लोगों को रोजगार मिल रहा था. लेकिन अभी सारे काम बंद हो चुके हैं. मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए. मैंने विधानसभा में भी इस बात को उठाया है.

अधिकारी को खराब सड़कों पर घुमाया, बहदाल सड़क से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा - Janjgir Villagers Protest
मैनपाट में गूंजा बोतल हंडी फोड़ दो, हड़िया दारू छोड़ दो, महिलाओं ने नशे के खिलाफ खोला मोर्चा - Women started de addiction campaign
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
Last Updated : Sep 26, 2024, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.