नई दिल्ली: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे टेस्ट के समापन के बाद पैट कमिंस को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जिसके लिए उन्हें एक खास पदक से नवाजा गया. कमिंस ने दोनों ही क्षेत्रों में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 184 रनों की शानदार जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
कमिंस के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें लगातार दूसरे साल प्रतिष्ठित जॉनी मुल्लाघ पदक दिलाया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई है. कमिंस ने अपने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Outstanding with the bat and the ball.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2024
Pat Cummins claims the Mullagh Medal 👏#AUSvIND pic.twitter.com/RYnrjAQJPA
कमिंस ने पहली पारी में 3/89 के आंकड़े हासिल किए और दूसरी पारी में और भी शानदार 3/28 के साथ भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. बल्ले से कमिंस ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, पहली पारी में 63 गेंदों पर 49 और दूसरी पारी में 90 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. बल्ले से उनके योगदान ने सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया खेल पर नियंत्रण बनाए रखे और भारत को कड़ी चुनौती दे.
जॉनी मुल्लाघ पदक क्या है?
1868 की आदिवासी टीम के एक स्वदेशी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जॉनी मुल्लाघ के नाम पर जॉनी मुल्लाघ पदक 2020 से बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच को दिया जाता है. मुल्लाघ की विरासत क्रिकेट में उनके यादगार योगदान और खेल में बेहतरीन प्रदर्शन की भूमिका के लिए मनाई जाती है.
#TeamIndia fought hard
— BCCI (@BCCI) December 30, 2024
Australia win the match
Scorecard ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/n0W1symPkM
यह प्रतिष्ठित पदक इससे पहले अजिंक्य रहाणे (2020), स्कॉट बोलैंड (2021) और डेविड वार्नर (2022) को दिया जा चुका है. इस साल अपनी जीत के साथ कमिंस कई बार पुरस्कार पाने वालों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 2023 में भी यह पुरस्कार जीता है.