ETV Bharat / state

भिलाई नगर निगम के बाहर जोरदार प्रदर्शन, दया सिंह की अगुवाई में हो रहा घेराव - BHILAI MUNICIPAL CORPORATION GHERAO

कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर भिलाई नगर निगम के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है.

BHILAI MUNICIPAL CORPORATION GHERAO
भिलाई नगर निगम घेराव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 6:20 AM IST

भिलाई: भिलाई नगर निगम के बाहर भाजयूमो समर्थक जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में अलग अलग वार्ड के पार्षद और समर्थक नगर निगम भिलाई के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने निगम में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाए हैं.

कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप: भिलाई नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने विभिन्न वार्डों में समस्याओं सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर भिलाई नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कमीशनखोरी का भी आरोप लगाया है. दया सिंह का कहना है कि प्रदेश में सुशासन की सरकार है. लिहाजा कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भिलाई नगर निगम घेराव (ETV Bharat Chhattisgarh)

बैरिकेटिंग तोड़ निगम दफ्तर में घुसने की कोशिश : पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही निगम दफ्तर के बाहर बैरिकेटिंग कर रखी थी. लेकिन भाजपा पार्षद और समर्थक निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निगम दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश करते रहे. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेटिंग को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन पहले से मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक दिया. अस दौरान पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी देखने को मिली.

उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी : भारतीय जनता पार्टी पार्षद और समर्थकों ने भिलाई नगर निगम के मुख्य कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उदय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि 20 सूत्री मांग को लेकर हम आज धरना प्रदर्शन किए हैं, जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं की जाएगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव टलने के साइड इफेक्ट, जानिए क्या पड़ेगा असर ?
न्यू ईयर से पहले भिलाई में बड़ी चोरी, शराब ठेकेदार के घर से 60 लाख के जेवर पार
भिलाई में मर्डर, लव ट्रायंगल में पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या

भिलाई: भिलाई नगर निगम के बाहर भाजयूमो समर्थक जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में अलग अलग वार्ड के पार्षद और समर्थक नगर निगम भिलाई के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने निगम में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाए हैं.

कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप: भिलाई नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने विभिन्न वार्डों में समस्याओं सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर भिलाई नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कमीशनखोरी का भी आरोप लगाया है. दया सिंह का कहना है कि प्रदेश में सुशासन की सरकार है. लिहाजा कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भिलाई नगर निगम घेराव (ETV Bharat Chhattisgarh)

बैरिकेटिंग तोड़ निगम दफ्तर में घुसने की कोशिश : पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही निगम दफ्तर के बाहर बैरिकेटिंग कर रखी थी. लेकिन भाजपा पार्षद और समर्थक निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निगम दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश करते रहे. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेटिंग को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन पहले से मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक दिया. अस दौरान पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी देखने को मिली.

उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी : भारतीय जनता पार्टी पार्षद और समर्थकों ने भिलाई नगर निगम के मुख्य कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उदय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि 20 सूत्री मांग को लेकर हम आज धरना प्रदर्शन किए हैं, जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं की जाएगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव टलने के साइड इफेक्ट, जानिए क्या पड़ेगा असर ?
न्यू ईयर से पहले भिलाई में बड़ी चोरी, शराब ठेकेदार के घर से 60 लाख के जेवर पार
भिलाई में मर्डर, लव ट्रायंगल में पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या
Last Updated : Dec 31, 2024, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.