विकासनगर: बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बुधवार को विकासनगर के मुख्य बाजार में हुई जानलेवा हमले जैसी घटना और बीते शनिवार को हरबर्टपुर में एक लड़की को भगा ले जाने वाली घटना काफी गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के लोगों को सकुशल करने की है.
एमएलए मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर यह कहा जाना कि स्थानीय विधायक पूरे घटना के समय कहां रहे, अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में मेरी पहली प्राथमिकता उस व्यक्ति और युवक को अच्छा इलाज कैसे मिल सके यह होती है. ना कि लोगों के बीच नेता बनकर जाने की. मुझे जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो मेरे द्वारा इस घटना में घायल युवक के लिए दून अस्पताल के सुपरिटेंडेंट से बात की गई. बेहतर इलाज के लिए कहा गया.
घटना में घायल युवक का इलाज ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट में चल रहा है. उसकी एक आंख की सर्जरी हो चुकी है. दूसरी आंख को कैसे बचाया जा सकता है, इस पर डॉक्टर की सलाह ली जा रही है. इसके साथ ही जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया उन दोनों युवकों को पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ इस घटना का ही नहीं है, बल्कि हरबर्टपुर में पिछले सप्ताह हुई घटना से भी हमें सीखना होगा. कहीं ऐसा तो नहीं कि इन सब के पीछे कुछ और ही चल रहा है. क्षेत्र में बड़ी ऐसी वारदातों के पीछे नशा तो एक बड़ा कारण नहीं है. यह भी सोचने वाली बात है. हरबर्टपुर में हुई घटना के बारे में विधायक ने कहा कि जब कानून का रखवाला ही कानून को हाथ में लेकर चलेगा, तो फिर इसके पीछे छुपी सच्चाई को लोगों के बीच भी जरूर लाना चाहिए. ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों से क्षेत्र की भोली भाली जनता बच सके. हरबर्टपुर की घटना में तो एक वकील का नाम सामने आया, जिसके द्वारा इससे पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल होना पाया गया. विकासनगर बार एसोसिएशन ने वकील के खिलाफ एक्शन लिया है. उसकी तारीफ की जानी चाहिए.
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस घटना के बाद उनकी जिले के पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई है. वार्ता में क्षेत्र में बढ़ रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी राज्यों से आए लोगों पर नजर रखने पर विचार हुआ है. मैं मीडिया का भी धन्यवाद करना चाहूंगा कि वह समय समय पर ऐसी घटनाओं को काफी समझदारी के साथ लोगों के बीच पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कई ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं, जो मीडिया के द्वारा ही शासन एवं प्रशासन तक पहुंच पाती हैं.
ये भी पढ़ें:
- मामूली बात पर युवक की फोड़ी आंख, पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार
- विकासनगर बाजार में हुए विवाद को लेकर सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन, ठेलियां हटाने की उठाई मांग
- विकासनगर में ठेली वालों ने फल खरीदने गए युवक पर किया हमला, पत्थर से आंख फोड़ी, हिंदू संगठनों में आक्रोश
- युवती के गायब होने का मामला, समुदाय विशेष के युवक पर भगाने का आरोप, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
- हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया युवक, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन