रांचीः अपनी ही सरकार से बागी तेवर रखने वाले झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने गुरुजी शिबू सोरेन के साथ मुलाकात की. रांची स्थित उनके आवास जाकर लोबिन हेंब्रम ने उनका आशीर्वाद लिया और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. मीडिया से बात करते हुए झामुमो विधायक ने कहा कि वो विश्वास मत के दौरान चंपई सोरेन के पक्ष में वोट करेंगे.
चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत से पहले सत्ताधारी दल को बागी विधायक लोबिन हेंब्रम का भी साथ मिल गया है. अब तक झामुमो और सत्ताधारी दलों की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होने वाले और अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहने वाले लोबिन हेंब्रम ने विश्वास मत के दौरान चंपई सोरेन की सरकार के पक्ष में वोट करने की घोषणा की है. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद विधायक लोबिन हेंब्रम के तेवर नरम पड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आये थे, इसके बाद उन्होने कहा कि सोमवार को वे चंपई सोरेन के पक्ष में रहेंगे.
गलत सलाहकार के चक्कर में पड़ गए थे हेमंत- लोबिनः बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम से पत्रकारों ने हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई, उनकी गिरफ्तारी और वर्तमान राजनीतिक हालात पर सवाल किया. इस पर विधायक ने कहा कि वे अक्सर उन्हें सावधान करते रहते थे लेकिन हेमंत सोरेन गलत सलाहकार के चक्कर में पड़ गए थे. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि विधायकों को क्यों हैदराबाद के रिसोर्ट भेजा गया, ये बात तो वही लोग बताएंगे.
संकट की घड़ी में पूरा झामुमो एक परिवार हो जाता है- मनोज पांडेयः झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के चंपई सोरेन सरकार के पक्ष में मतदान होने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यही हमारी ताकत है. जब पार्टी या हमारे नेता पर कोई संकट आता है तो हम सब एकजुट हो जाते हैं. उन्होने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद विधायक लोबिन हेंब्रम ने जो बयान दिया है उसके लिए उन्हें धन्यवाद है. मनोज पांडेय ने कहा कि परिवार में थोड़ी नाराजगी किसी की होती है लेकिन सब संकट के समय में सब एक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत आसानी से चंपई सोरेन की सरकार सदन में बहुमत प्राप्त करेगी.
इसे भी पढ़ें- चंपई सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट में तीन प्रस्ताव पर लगी मुहर, 5-6 फरवरी को विशेष सत्र में होगा बहुमत परिक्षण
इसे भी पढे़ं- पांच फरवरी को फ्लोर टेस्ट में हेमंत सोरेन शामिल होंगे, पीएमएलए कोर्ट ने दी मंजूरी
इसे भी पढे़ं- Video: फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार चंपई सोरेन आगे की राजनीति में क्या बिठाएंगे समीकरण