अशोकनगर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी के लिए दिए बयान पर पूर्व मंत्री एवं छतरपुर विधायक ललिता यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा "कांग्रेस पूरी तरह से मर चुकी है, कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा "कांग्रेस सदैव महिलाओं अपमान करती आई है. इसीलिए अब वह खत्म होने की कगार पर है. बता दें कि जीतू पटवारी ने इमारती देवी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. इसके विरोध में बीजेपी के कई नेता खड़े हो गए हैं."
हार के डर से बौखला गई है कांग्रेस
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान के बाद बीजेपी आक्रामक मुद्रा में है. इमरती देवी के लिये की गई अमर्यादित टिप्पणी पर भाजपा विधायक ललिता यादव ने निंदा की है. उन्होंने कहा "कांग्रेस नेता महिलाओं को कभी कहते हैं टंच माल है. इमारती देवी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रही है और अनुसूचित जाति की महिला हैं. ऐसा बोलना गलत है. कांग्रेस बौखला गई है, महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की फितरत हो गई है."
ALSO READ: विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन 'इमरती का रस खत्म, नहीं बची चाशनी', पूर्व मंत्री पर ये क्या कह गये जीतू पटवारी |
मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को जवाब देगी
ललिता यादव ने कहा "उनकी यही संस्कृति बन गई है. इसलिए कांग्रेस को पूरे भारत में आप देख रहे हैं इतनी बुरी दुर्दशा होने वाली है. महिलाओं के अपमान करने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं, जो पूरे कांग्रेस को लीड करते हैं. उन्होंने ऐसा बयान दिया है, उनको माफी भी मांगनी चाहिए. माफी मांगने पर ही मध्य प्रदेश की जनता उनको छोड़ने वाली है. 29 में से 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है. इसी कारण जीतू पटवारी के क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस ले लिया है.'