ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर विराटनगर का पॉलिटिकल ड्रामा, तंत्र विद्या पर कुलदीप धनकड़ और इंद्राज गुर्जर आमने -सामने - CONFRONTATION OF MLA AND EX MLA

जयपुर की विराटनगर विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप धनकड़ और पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर इन दिनों फेसबुक लाइव के जरिए आमने -सामने हैं.

Confrontation of MLA and Ex MLA
कुलदीप धनकड़ और इंद्राज गुर्जर आमने -सामने (ETV Bharat Jaipuir)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 1:40 PM IST

जयपुर: राजस्थान के सियासी हलकों में एक विधायक और एक पूर्व विधायक तंत्र विद्या को लेकर फेसबुक लाइव के जरिए आमने-सामने हैं. पूरा मामला विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है. यहां भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक की पोस्ट पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक का जवाब सुर्खियां बटोर रहा है. फेसबुक पर लाइव आकर विधायक कुलदीप धनकड़ ने किसी का नाम लिए बिना तंत्र विद्या के जरिए उन्हें मरवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इस वीडियो में धनकड़ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन पर चुनाव के दौरान तंत्र विद्या के जरिए साजिश की गई थी. साथ ही अपने गले के लॉकेट को दिखाकर विधायक बता रहे हैं कि कैसे वह अपने गुरुजी के आशीर्वाद से हुई रक्षा के कारण इस साजिश से बच गए.

इंद्राज गुर्जर ने भी दिया जवाब: वर्तमान विधायक द्वारा सोशल मीडिया के जरिए लगाए गए आरोपों को लेकर पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसी राजनीति स्तरहीन है. गुर्जर ने कहा कि विधायक तंत्र विद्या की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

पढ़ें: सरकार पर सवाल : मंत्री गुढ़ा के बचाव में आए विधायक इंद्राज गुर्जर, कह दी ये बड़ी बात

पूर्व विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की भी मांग की है. गुर्जर ने कहा कि अगर तंत्र विद्या होती, तो ये सब करने की जरूरत नहीं, वैसे ही चुनाव जीत जाते. इंद्राज गुर्जर का कहना था कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई हो. फिलहाल वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि के फेसबुक पर रचे गए इस पॉलिटिकल ड्रामा को लेकर इलाके में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.

उपजिला अस्पताल से तंत्र मंत्र तक पहुंचा विवाद: विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में हाल के दौरान उप जिला अस्पताल की जगह को लेकर एक प्रदर्शन के बाद इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी सामने आई है. इस सिलसिले में पावटा में धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस धरने में पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने शामिल होकर ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया था. इसके बाद विधायक कुलदीप धनकड़ ने फेसबुक पर लाइव आकर राजनीति नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने फेसबुक पर लाइव आकर जवाब दिया था.

जयपुर: राजस्थान के सियासी हलकों में एक विधायक और एक पूर्व विधायक तंत्र विद्या को लेकर फेसबुक लाइव के जरिए आमने-सामने हैं. पूरा मामला विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है. यहां भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक की पोस्ट पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक का जवाब सुर्खियां बटोर रहा है. फेसबुक पर लाइव आकर विधायक कुलदीप धनकड़ ने किसी का नाम लिए बिना तंत्र विद्या के जरिए उन्हें मरवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इस वीडियो में धनकड़ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन पर चुनाव के दौरान तंत्र विद्या के जरिए साजिश की गई थी. साथ ही अपने गले के लॉकेट को दिखाकर विधायक बता रहे हैं कि कैसे वह अपने गुरुजी के आशीर्वाद से हुई रक्षा के कारण इस साजिश से बच गए.

इंद्राज गुर्जर ने भी दिया जवाब: वर्तमान विधायक द्वारा सोशल मीडिया के जरिए लगाए गए आरोपों को लेकर पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसी राजनीति स्तरहीन है. गुर्जर ने कहा कि विधायक तंत्र विद्या की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

पढ़ें: सरकार पर सवाल : मंत्री गुढ़ा के बचाव में आए विधायक इंद्राज गुर्जर, कह दी ये बड़ी बात

पूर्व विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की भी मांग की है. गुर्जर ने कहा कि अगर तंत्र विद्या होती, तो ये सब करने की जरूरत नहीं, वैसे ही चुनाव जीत जाते. इंद्राज गुर्जर का कहना था कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई हो. फिलहाल वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि के फेसबुक पर रचे गए इस पॉलिटिकल ड्रामा को लेकर इलाके में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.

उपजिला अस्पताल से तंत्र मंत्र तक पहुंचा विवाद: विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में हाल के दौरान उप जिला अस्पताल की जगह को लेकर एक प्रदर्शन के बाद इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी सामने आई है. इस सिलसिले में पावटा में धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस धरने में पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने शामिल होकर ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया था. इसके बाद विधायक कुलदीप धनकड़ ने फेसबुक पर लाइव आकर राजनीति नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने फेसबुक पर लाइव आकर जवाब दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.