दुमकाः झारखंड में कम से कम एक लोकसभा सीट पर मुस्लिम समाज से कांग्रेस का उम्मीदवार होना चाहिए. ऐसा न होने पर यह समाज बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी कांग्रेस से दूर हो जाएगा. ये कहना है जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का.
अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर से एक बड़ा बयान दुमका में दिया है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जाकर कांग्रेस के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर झारखंड में किसी भी एक लोकसभा सीट से मुस्लिम समाज का प्रत्याशी देने की मांग की है. कोर्ट के काम से विधायक इरफान अंसारी गुरुवार को दुमका में थे.
अनदेखी से कई राज्यों में कांग्रेस से दूर हुआ मुस्लिम समाज
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वह आज ही वे दिल्ली से लौटे हैं और अपनी पार्टी के वरीय पदाधिकारी से जाकर यह मांग की है कि आप झारखंड के किसी एक लोकसभा सीट पर मुस्लिम समाज का उम्मीदवार दें. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से आदिवासी समाज के बाद मुस्लिम समाज दूसरे स्थान पर है पर इन्हें प्रतिनिधित्व का मौका नहीं दिया जा रहा है.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आज बिहार में इसी अनदेखी की वजह से मुस्लिम समाज कांग्रेस की जगह राजद में शिफ्ट हो गये जबकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सपोर्ट में चला गया है. पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समाज कांग्रेस की जगह ममता दीदी के साथ है. वैसे अभी तक तो हमलोगों ने झारखंड में इस समाज को अपने पक्ष में रखा है पर अनदेखी की अगर यही स्थिति रही तो झारखंड में भी इस समाज का वोट दूसरी पार्टी को शिफ्ट हो जाएगा.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि प्रतिनिधित्व नहीं मिलने की वजह से पिछली लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज का वोट प्रतिशत काफी कम हुआ है. पत्रकारों द्वारा उनको टिकट दिए जाने के एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि पार्टी हमें टिकट दें पर मुस्लिम समाज से किसी एक को जरूर उम्मीदवार बनाए.
जीतेंगे दुमका सीट, हेमंत सोरेन बने उम्मीदवार
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सीता सोरेन का भाजपा में जाना अच्छा स्टेप नहीं है. यहां से हमारे गठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा उसे भारी बहुमत से हमलोग जिताएंगे. वैसे मेरी इच्छा है कि हेमंत सोरेन यहां से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बनें. बता दें कि इरफान अंसारी का विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
फुरकान अंसारी ने कहा- गोड्डा से लड़ना चाहता हूं चुनाव
वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि इस बार निशिकांत दुबे को गोड्डा लोकसभा चुनाव से हराना है. वैसे मैं चाहता हूं कि गोड्डा का प्रत्याशी हमें बनाया जाए पर हमारी पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी हमलोग मेहनत करके उन्हें जिताएंगे. फुरकान अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे बाहरी हैं, वे भागलपुर के हैं और उन्हें चुनाव हराकर वहीं भेजना है.
इसे भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस विधायक की सलाह, कहा- स्थानीय बीजेपी नेताओं के बहकावे में न आएं प्रधानमंत्री
इसे भी पढ़ें- विधायक इरफान अंसारी का बागेश्वर बाबा पर तंज, कहा- बाबा पर्ची निकाल कर बताएं कि कौन जीतेगा गोड्डा लोकसभा सीट
इसे भी पढ़ें- बरबेंदिया पुल शिलान्यास के सरकारी विज्ञापन में नाम नहीं होने से विधायक इरफान अंसारी नाराज, सीएम को दी चेतावनी