हजारीबाग: जिले के बरही ब्लॉक मैदान में सोमवार को कांग्रेस की चुनावी जनसभा आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत एक दिग्गज नेता मौजूद थे.
बरही विधायक उमाशंकर अकेला हो गए आगबबूला
कार्यक्रम के ठीक पहले बरही विधायक उमाशंकर अकेला अचानक मंच पर आगबबूला हो गए. कुछ देर तक पूरा माहौल गर्मा गया. कुछ लोगों ने विधायक उमाशंकर अकेला को भीड़ से अलग करने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने उन्हें पानी पिलाने का भी काम किया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयशंकर पाठक उन्हें मंच के दूसरी ओर ले जाते हुए भी दिखे. यह पूरी घटना ईटीवी भारत के कैमरे में भी कैद हो गई. हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
पुलिस पदाधिकारी ने परिचय पूछा तो विधायक जी को आ गया गुस्सा
जब माजरे का पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग में पदस्थापित बिपिन कुमार नामक सब इंस्पेक्टर ने उमाशंकर अकेला को मंच पर चढ़ने से रोक दिया था. बिपिन कुमार ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए विधायक उमाशंकर अकेला से परिचय मांगा था. बिपिन कुमार लिस्ट में नाम देखकर मंच पर नेताओं को बैठने की अनुमति दे रहा था. इस दौरान परिचय पूछने पर विधायक आगबबूला हो गए. उन्होंने गुस्से में पुलिस पदाधिकारी से कहा कि मुझे पहचानते नहीं हो. इसके बात बात बढ़ गई और मंच पर मौजूद कांग्रेस के अन्य नेता स्थिति को संभालने में जुट गए. 10 मिनट के बाद पूरा माहौल शांत हो गया.
ये भी पढ़ें-