ETV Bharat / state

ट्रक से टकराई विधायक दुडा राम की कार, जानें कैसी है उनकी तबीयत - विधायक दुडा राम एक्सीडेंट

Mla Duda Ram Accident: शनिवार को फतेहाबाद से बीजेपी विधायक दुडा राम की कार हिसार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बीजेपी विधायक दुडा राम के पीए राजबीर बिश्नोई के घायल होने की खबर है.

Mla Duda Ram Accident
Mla Duda Ram Accident
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2024, 1:16 PM IST

हिसार: शनिवार को हिसार में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि फतेहाबाद से बीजेपी विधायक दुडा राम की कार हिसार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बीजेपी विधायक दुडा राम के पीए राजबीर बिश्नोई के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि दुडा राम पार्टी मीटिंग के लिए दिल्ली जा रहे थे. हिसार में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विधायक दुडाराम के पीए राजबीर बिश्नोई घायल हो गए. वहीं विधायक को हल्की खरोंच आई है.

ट्रक से टकराई विधायक की कार: बताया जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट के पास उनकी कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई. गनीमत रही कि उनकी फॉर्च्यूनर कार के एयरबैग खुल गए. जिससे उनको ज्यादा चोट नहीं आई. बताया जा रहा है विधायक के पैर में हल्की चोट लगी है. वहीं उनके पीए राजबीर बिश्नोई के सिर और आंख पर चोट लगी है. इस दुर्घटना के बाद उनके पीए राजबीर को फतेहाबाद वापस भेज दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

दूसरी कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए विधायक: वहीं विधायक दुडा राम दूसरी गाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस मामले में फतेहाबाद के विधायक दुडाराम से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी ट्रक से टच हो गई थी, इसके बाद एयर बैग खुल गए, वो दूसरी गाड़ी मंगवा कर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं उनके पीए का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हिसार: शनिवार को हिसार में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि फतेहाबाद से बीजेपी विधायक दुडा राम की कार हिसार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बीजेपी विधायक दुडा राम के पीए राजबीर बिश्नोई के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि दुडा राम पार्टी मीटिंग के लिए दिल्ली जा रहे थे. हिसार में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विधायक दुडाराम के पीए राजबीर बिश्नोई घायल हो गए. वहीं विधायक को हल्की खरोंच आई है.

ट्रक से टकराई विधायक की कार: बताया जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट के पास उनकी कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई. गनीमत रही कि उनकी फॉर्च्यूनर कार के एयरबैग खुल गए. जिससे उनको ज्यादा चोट नहीं आई. बताया जा रहा है विधायक के पैर में हल्की चोट लगी है. वहीं उनके पीए राजबीर बिश्नोई के सिर और आंख पर चोट लगी है. इस दुर्घटना के बाद उनके पीए राजबीर को फतेहाबाद वापस भेज दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

दूसरी कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए विधायक: वहीं विधायक दुडा राम दूसरी गाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस मामले में फतेहाबाद के विधायक दुडाराम से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी ट्रक से टच हो गई थी, इसके बाद एयर बैग खुल गए, वो दूसरी गाड़ी मंगवा कर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं उनके पीए का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 'रावण' के साथ सेल्फी लेते दिखे लोग, बोले- रामलला के आने के बाद हुआ ये कमाल

ये भी पढ़ें- सावधान! सोनीपत में महिला से साढ़े 10 लाख रुपये की ठगी, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के लालच में करती रही निवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.