जयपुर. शहर की चारदीवारी क्षेत्र से भगवा ध्वज उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जिला कलेक्टर को शिकायत की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर शहर में ध्वज लगाए गए थे. कांग्रेस के कहने पर नगर निगम ने भगवा ध्वज उतार दिए. उन्होंने मांग कि रामनवमी से पहले वापस भगवा ध्वज शहर में लगाए जाएं.
हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे और जयपुर शहर से रातों-रात भगवा ध्वज उतारने को लेकर नाराजगी जताई. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस संबंध में अखिल भारतीय संत समिति की ओर से एक ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को सौंपा. विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की शिकायत के बाद नगर निगम ने रातों-रात भगवा ध्वज उतार दिए. उन्होंने कहा कि हर साल रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला जाता है और इस जुलूस को देखते हुए शहर में घरों और दुकानों पर भगवा ध्वज लगाए गए थे.
विधायक का आरोप, कांग्रेस ने हटवाए ध्वज: विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की शिकायत के बाद नगर निगम ने पूरे शहर से भगवा ध्वज हटा दिए. बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश भगवा मुक्त हो और हम चाहते हैं कि देश कांग्रेस मुक्त हो. कांग्रेस वालों को भगवा ध्वज और राम नाम से आपत्ति है. चुनाव और राम नाम को कोई लेना देना नहीं है. चुनाव से हटकर रामनवमी का त्यौहार है. उन्होंने कहा कि कल को कांग्रेस अगला फरमान निकालेगी कि 'रामजी' के मंदिरों पर ताला लगा दिया जाए, ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर आने वाले हैं, उनके कहने पर यह भगवा ध्वज हटाए गए हैं.
वापस लगाएं ध्वज: विधायक ने कहा कि हमारी मांग है कि जो भगवा ध्वज उतारे गए हैं उन्हें वापस लगाया जाएं और रामनवमी का जुलूस निकालने पर किसी भी तरह की कोई आपत्ति न हो. राम भक्तों को इस तरह से बदनाम न किया जाए. इस मामले में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि भगवा ध्वज उतरने से जिला प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है. जिला प्रशासन के पास जो शिकायत आई थी, उसे कार्रवाई के लिए नगर निगम के पास भेजा गया था, नगर निगम ने ही ध्वज उतारें हैं.