लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में नई पुलिस चौकी खोली जाएगी. सरकार द्वारा जिले में केलांग पुलिस थाना के तहत सरचू में स्थायी पुलिस चौकी खोलने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के कारण सीमा विवाद का सामना कर रहे हिमाचल प्रदेश के कारोबारियों को काफी सुविधा मिलेगी. खासकर लाहौल के पर्यटन कारोबारियों को राहत मिलेगी. स्थायी पुलिस चौकी खुलने पर लेह लद्दाख के कारोबारी अवैध तरीके से हिमाचल प्रदेश की सीमा के अंदर कारोबार नहीं कर पाएंगे.
हिमाचल की सीमाओं के अंदर खिसक रहे लेह के कारोबारी
डेढ़ दशक पहले सरचू में पर्यटन गतिविधियां शुरू हुई थी. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों की देखा देखी में लेह के कारोबारियों ने भी पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत की. लेह के कारोबारी लगातार हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र की ओर खिसकते गए. हिमाचल के सरचू में कई बार लेह के कारोबारी 17 से लेकर 30 किलोमीटर अंदर तक टेंट लगा चुके हैं, लेकिन सालों से चल रहा ये विवाद नहीं सुलझ पाया है.
सालों से चलता आ रहा लेह-हिमाचल सीमा विवाद
हिमाचल और लेह-लद्दाख के बीच इस विवाद को दूर करने के लिए साल 2015 में सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने विवादित स्थल का दौरा किया था. सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने भी लेह के कारोबारियों की ओर से हिमाचल सीमा के अंदर तक घुसकर कारोबार करने की बात उजागर की थी. इसके बावजूद इस मामले का हल नहीं निकला. साल 2014 में लेह प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश की सीमा पर लगे शराब के ठेके को भी बंद करवा दिया था. सीमा विवाद के कारण हिमाचल के कारोबारी लेह लद्दाख के लोगों के साथ आमने-सामने भी हो चुके हैं, लेकिन अब स्थायी पुलिस चौकी खुलने से पर्यटन कारोबारियों को राहत मिलेगी.
लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा, "सरचू में स्थायी पुलिस चौकी खोलने के फैसले का स्वागत है. इससे सीमा विवाद का सामना करने वाले हिमाचल के कारोबारियों को राहत मिलेगी. सरचू समेत शिंकुला सीमा विवाद भी कई सालों से चला आ रहा है. प्रदेश सरकार ने सीमा विवाद मामले को गंभीरता से लिया है. जिसके अब जल्द सुलझने की उम्मीद है."