ETV Bharat / state

3 दिन बाद लापता डेढ़ वर्षीय बच्ची आस्था का शव बरामद, पब्बर नदी में गिरी थी कार - Shimla Missing Girl body found - SHIMLA MISSING GIRL BODY FOUND

Missing Girl Aastha body found in Pabbar River: शिमला जिले के जुब्बल में 22 अगस्त को पब्बर नदी में दुर्घटनाग्रस्त कार से लापता डेढ़ वर्षीय बच्ची की शव बरामद कर लिया गया है. सुंदरनगर के गोताखोरों ने नदी से बच्ची का शव ढूंढ निकाला है.

Missing Girl Aastha body found in Pabbar River
शिमला में लापता बच्ची का शव बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 7:03 AM IST

शिमला: जिला शिमला के अंटी के पास लापता डेढ़ वर्षीय बच्ची आस्था का शव बरामद हो गया है. 22 अगस्त को जुब्बल तहसील के अंटी भालू क्यारी घेली के पास एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची आस्था लापता हो गई थी. जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार ढूंढा जा रहा था. शनिवार को सुंदरनगर से गोताखोर टीम आई और उन्होंने नदी से बच्ची के शव को ढूंढ निकाला.

पब्बर नदी में गिरी थी कार

गौरतलब है कि बीते गुरुवार शाम को करीब 6:10 पर जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर एक स्विफ्ट कार (नंबर HP N10 9397) गाड़ी नदी में गिर कर हादसे का शिकार हो गई. स्थानीय लोगों ने नदी में जोर से कुछ गिरने की आवाज सुनी. लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा एक स्विफ्ट कार पब्बर नदी में गिरी है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी रेस्क्यू करने लगे.

पति-पत्नी का शव पहले ही हो चुका है बरामद

गाड़ी में सुशील कपरेटा (उम्र 29 साल) और उनकी पत्नी ममता (उम्र 27 साल) और डेढ़ वर्षीय बच्ची आस्था सवार थी. हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनका शव भी बरामद हो गया था, लेकिन उनकी बच्ची लापता हो गई थी. पुलिस ने पानी में भी सर्च किया लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं लगा. अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहा था.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "जुब्बल में गुरुवार को जो गाड़ी पबबर नदी में गिरी थी, उसमें डेढ़ साल की लापता बच्ची का शव मिल गया है."

ये भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की हुई मौत और बच्ची लापता

ये भी पढ़ें: 21 साल पहले गाड़ी की टक्कर से मौत का शिकार हुए थे 4 युवक, हाईकोर्ट ने सही ठहराई दो साल कैद की सजा

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी मणिमहेश जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार, 1 की मौत...3 घायल

शिमला: जिला शिमला के अंटी के पास लापता डेढ़ वर्षीय बच्ची आस्था का शव बरामद हो गया है. 22 अगस्त को जुब्बल तहसील के अंटी भालू क्यारी घेली के पास एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची आस्था लापता हो गई थी. जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार ढूंढा जा रहा था. शनिवार को सुंदरनगर से गोताखोर टीम आई और उन्होंने नदी से बच्ची के शव को ढूंढ निकाला.

पब्बर नदी में गिरी थी कार

गौरतलब है कि बीते गुरुवार शाम को करीब 6:10 पर जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर एक स्विफ्ट कार (नंबर HP N10 9397) गाड़ी नदी में गिर कर हादसे का शिकार हो गई. स्थानीय लोगों ने नदी में जोर से कुछ गिरने की आवाज सुनी. लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा एक स्विफ्ट कार पब्बर नदी में गिरी है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी रेस्क्यू करने लगे.

पति-पत्नी का शव पहले ही हो चुका है बरामद

गाड़ी में सुशील कपरेटा (उम्र 29 साल) और उनकी पत्नी ममता (उम्र 27 साल) और डेढ़ वर्षीय बच्ची आस्था सवार थी. हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनका शव भी बरामद हो गया था, लेकिन उनकी बच्ची लापता हो गई थी. पुलिस ने पानी में भी सर्च किया लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं लगा. अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहा था.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "जुब्बल में गुरुवार को जो गाड़ी पबबर नदी में गिरी थी, उसमें डेढ़ साल की लापता बच्ची का शव मिल गया है."

ये भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की हुई मौत और बच्ची लापता

ये भी पढ़ें: 21 साल पहले गाड़ी की टक्कर से मौत का शिकार हुए थे 4 युवक, हाईकोर्ट ने सही ठहराई दो साल कैद की सजा

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी मणिमहेश जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार, 1 की मौत...3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.