बारां. कृषि उपज मंडी में बेचे गए माल के पैसे लेकर बाजार में आए किसान के बैग से 2 बदमाशों ने 2 लाख 95 हजार रुपए उड़ा लिए. बाइक सवार दो बदमाश मंडी से ही किसान का पीछा कर रहे थे, मौका लगते ही यह वारदात कर डाली.
कोतवाली थाने के द्वितीय अधिकारी बृजेश चौधरी ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के किशनाईपुरा गांव निवासी किसान रामचरण गुर्जर बारां में कृषि मंडी में पहले बेचे गए माल के पैसे लेने व्यापारी के पास आया था. वह यहां से पैसे लेकर बैग में रखकर मोटरसाइकिल से किरण मार्केट स्थित एक दुकान पर आया. उसे वहां कुछ हिसाब किताब करना था. दुकान के सामने बाइक खड़ी करके वह दुकान में कुछ हिसाब करने चला गया.
पढ़ें: लोडिंग टेम्पो चालक ने महिला मित्र संग रची थी लूट की झूठी कहानी, 9.72 लाख के साथ दोनों गिरफ्तार
इसी बीच दो बदमाश मोटरसाइकिल में रखे बैग में से 2 लाख 95 हजार रुपए निकालकर रवाना हो गए. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश किसान का पीछा मंडी से ही कर रहे थे और उन्हें इस बात का पता था कि किसान पैसे लेकर आया है, जैसे ही किसान यहां रुका मोटरसाइकिल पर बैग में से पैसे उड़ा लिए. चौधरी ने बताया कि किसान की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की तहकीकात की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले ले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश नजर भी आ रहे हैं, लेकिन अभी पहचान नहीं हो पा रही है. जल्द ही दोनों की पहचान कर किसान के रुपए बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.