ETV Bharat / state

मुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, बदमाशों ने कार सवार दो लोगों को गोलियों से भूना - Double Murder In Munger

Two People Murdered In Munger: मुंगेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने डबल मर्डर को अंजाम दिया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने कार सवार दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में डबल मर्डर
मुंगेर में डबल मर्डर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 3:12 PM IST

मुंगेर: इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां शनिवार को दोहरे हत्याकांड से पूरा शहर दहल गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने कार सवार दो लोगों की श्री कृष्ण सेतु अप्रोच पथ के पास गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डबल मर्डर से फैली दहशत: मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लाइन होटल के पास खड़ी कार में सवार दो लोगों की शनिवार को दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार जैसे ही होटल के पास रूके और होटल के स्टाफ को 500 का नोट देकर दो कुछ सामान लाने को कहा, तभी पहले से रेकी कर रहे दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में कार चालक सहित उस पर सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग: वहीं घटना को लेकर होटल स्टाफ शंकर साह ने बताया कि "दो लोग एक कार से आएं और 500 रुपए का नोट देकर कुछ सामान लाने को कहा. वो सामान और बचे हुए पैसे लेकर आया और उन्हें दे दिया. वापस होटल के अंदर जाने लगा, तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों ने कार सवार लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. वहीं इसके बाद बाइक सवार दोनों लोग फायरिंग करते हुए श्री कृष्ण सेतु पुल की तरफ भाग गए."

दोहरे हत्याकांड की जांच में डुटी पुलिस: इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस दोहरे हत्याकांड मामले में जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि दोनो मृतक की पहचान हो चुकी है. दोनों मृतक मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी मंजीत मंडल और चंदन कुमार है.

"इस बात का भी पता चला है की मंजीत मंडल प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करता था और इसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. जिसे पुलिस खंगाल रहीं है. सूचना पर एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच रही है ताकि एविडेंस कलेक्ट हों सके. घटना स्थल से दर्जन भर खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है." - राजेश कुमार,एसडीपीओ, सदर मुंगेर

पढ़ें-मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का 72 घंटे में उद्भेदन, आरोपी मुकुल सिंह गिरफ्तार

मुंगेर: इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां शनिवार को दोहरे हत्याकांड से पूरा शहर दहल गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने कार सवार दो लोगों की श्री कृष्ण सेतु अप्रोच पथ के पास गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डबल मर्डर से फैली दहशत: मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लाइन होटल के पास खड़ी कार में सवार दो लोगों की शनिवार को दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार जैसे ही होटल के पास रूके और होटल के स्टाफ को 500 का नोट देकर दो कुछ सामान लाने को कहा, तभी पहले से रेकी कर रहे दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में कार चालक सहित उस पर सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग: वहीं घटना को लेकर होटल स्टाफ शंकर साह ने बताया कि "दो लोग एक कार से आएं और 500 रुपए का नोट देकर कुछ सामान लाने को कहा. वो सामान और बचे हुए पैसे लेकर आया और उन्हें दे दिया. वापस होटल के अंदर जाने लगा, तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों ने कार सवार लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. वहीं इसके बाद बाइक सवार दोनों लोग फायरिंग करते हुए श्री कृष्ण सेतु पुल की तरफ भाग गए."

दोहरे हत्याकांड की जांच में डुटी पुलिस: इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस दोहरे हत्याकांड मामले में जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि दोनो मृतक की पहचान हो चुकी है. दोनों मृतक मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी मंजीत मंडल और चंदन कुमार है.

"इस बात का भी पता चला है की मंजीत मंडल प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करता था और इसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. जिसे पुलिस खंगाल रहीं है. सूचना पर एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच रही है ताकि एविडेंस कलेक्ट हों सके. घटना स्थल से दर्जन भर खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है." - राजेश कुमार,एसडीपीओ, सदर मुंगेर

पढ़ें-मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का 72 घंटे में उद्भेदन, आरोपी मुकुल सिंह गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.