धौलपुर. जिले में आपराधिक वारदातों के सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए आए दिन बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरी, लूट, डकैती और नकबजनी जैसी संगीन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के हिनौदा का पुरा गांव में देखने को मिला जब सोमवार रात्रि को 6-7 बदमाशों ने दो घरों में सेंध लगाई. इतना ही नहीं, एक घर में तो बदमाशों ने सभी घर वालों को बंधक बनाकर, उनपर हमला कर आभूषण लूट कर फरार हो गए. बदमाशों की ओर से किए गए इस हमले में परिवार के सभी लोग घायल हो गए.
हथियार की नोंक पर बनाया बंधक : सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि हिनौदा का पुरा गांव में एक घर में चोरी करने के बाद बदमाश दूसरे घर में घुस गए, लेकिन घरवालों को बदमाशों के आने की भनक लग गई. बदमाशों ने जैसे ही चोरी करने का प्रयास किया तो घर वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियार की नोंक पर सभी को बंधक बना लिया. करीब 50 हजार की नकदी के साथ लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए. बदमाशों की ओर से किए गए इस हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- बंदूक की नोक पर एक घंटे में दो को लूटा, पुलिस ने 150 कैमरे खंगालकर बदमाशों को पंजाब से धर दबोचा
परिवार के सभी लोगों पर किया हमला : परिवार के मुखिया घायल रामहेत ने बताया कि बदमाशों ने मकान के अंदर घुसकर जैसे ही संदूक बक्सों को तोड़ने का प्रयास किया तो घर के सभी लोग जाग गए. परिजनों को जागते ही बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और सरिया और लाठी-डंडों से जानलेवा हमले शुरू कर दिए. बदमाश मारपीट कर करीब 50 हजार की नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषणों को लूट कर फरार हो गए. बदमाशों की ओर से किए गए हमले में गृह स्वामी रामहेत समेत सुखदेव सिंह, मुरारी लाल और ओमवती गंभीर घायल हुई है. ओमवती के कानों के कुंडलों को झपट्टा मार कर छीन ले गए, जिससे ओमवती का कान फट गया है. बदमाशों की ओर से किए गए हमले में चारों लोगों के हाथ-पैर और सिर में बेहद गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने चारों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- नागौर में पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश, पेट्रोल भरवाने के बाद सेल्समैन पर किया हमला
पुलिस तलाश में जुटी : जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी सुरेश सांखला ने घायलों के पर्चा बयान लिए हैं. गांव हिनौता का पुरा पहुंच कर पुलिस ने घटना स्थल का भी मौका मुआयना किया है. सीओ ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों को चिन्हित करने का पुलिस प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.