ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला रुड़की, बीजेपी नेता के घर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां, खुलासे में जुटी पुलिस की 5 टीमें - Miscreants opened fire in Roorkee

उत्तराखंड में रुड़की से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. सभी बदमाशों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है. चुनावी माहौल के बीच ऐसी घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए जल्द खुलासे का निर्देश दिया है. केस के खुलासे के लिए पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों को लगाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 5:07 PM IST

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला रुड़की

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने उद्योगपति व बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी (पुत्र सुरेश कुमार) के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों ने मुंह ढक रखा था, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है. बदमाशों की तरफ से चलाई गई एक गोली घर के गेट पर लगी तो दूसरी बाहर खड़ी कार में लगी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी का घर है. देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर पर धावा बोला. बदमाशों ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वारदात देर रात की बताई जा रही है.

गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है. क्योंकि तीनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था. इस घटना के बाद बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.

रॉबिन चौधरी ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की, उस दौरान वो फैक्ट्री में थे. जानकारी मिलते ही वो घर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी. रॉबिन चौधरी ने कहा कि वे उद्योगपति होने के साथ समाज सेवा भी करते हैं. शायद किसी को उनके सामाजिक कार्य अच्छे नहीं लग रहे हों, इसीलिए उनके ऊपर आत्मघाती हमला किया गया हो.

आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्राथमिक दौर पर पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है. वैसे पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच करने की बात कह रही है.

धारा 307 में केस दर्ज: एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रॉबिन चौधरी फाइनेंस का काम करता है और जाट महासभा का संयोजक भी है. रॉबिन की दो फैक्ट्रियां भी हैं. चुनावी माहौल के बीच इस प्रकार की घटना के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह समेत सभी अधिकारियों को जल्द मामले के खुलासे का निर्देश दिया है. इसके लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है. इस मामले में कोतवाली गंगनहर में धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें---

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला रुड़की

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने उद्योगपति व बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी (पुत्र सुरेश कुमार) के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों ने मुंह ढक रखा था, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है. बदमाशों की तरफ से चलाई गई एक गोली घर के गेट पर लगी तो दूसरी बाहर खड़ी कार में लगी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी का घर है. देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर पर धावा बोला. बदमाशों ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वारदात देर रात की बताई जा रही है.

गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है. क्योंकि तीनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था. इस घटना के बाद बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.

रॉबिन चौधरी ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की, उस दौरान वो फैक्ट्री में थे. जानकारी मिलते ही वो घर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी. रॉबिन चौधरी ने कहा कि वे उद्योगपति होने के साथ समाज सेवा भी करते हैं. शायद किसी को उनके सामाजिक कार्य अच्छे नहीं लग रहे हों, इसीलिए उनके ऊपर आत्मघाती हमला किया गया हो.

आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्राथमिक दौर पर पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है. वैसे पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच करने की बात कह रही है.

धारा 307 में केस दर्ज: एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रॉबिन चौधरी फाइनेंस का काम करता है और जाट महासभा का संयोजक भी है. रॉबिन की दो फैक्ट्रियां भी हैं. चुनावी माहौल के बीच इस प्रकार की घटना के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह समेत सभी अधिकारियों को जल्द मामले के खुलासे का निर्देश दिया है. इसके लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है. इस मामले में कोतवाली गंगनहर में धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें---

Last Updated : Apr 4, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.