ETV Bharat / state

रिवाल्वर के दम पर बदमाशों ने ज्वैलर्स से सोने-चांदी से भरा बैग लूटा - miscreants loot gold - MISCREANTS LOOT GOLD

लखनऊ में रिवाल्वर के दम पर बदमाश ज्वैलर्स से सोने चांदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 8:32 AM IST

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने एक ज्वैलर्स से रिवाल्वर के बल पर लाखों की कीमत के सोने-चांदी के गहनों और हजारों रुपये की नकदी से भरा बैग लूट लिया. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

बंथरा में हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सुरेंद्र कुमार की काकोरी के बेहटा गांव में वंश ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी के गहनों की दुकान है. सुरेंद्र गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से 13 वर्षीय बेटे वंश के साथ घर जा रहे थे. बाइक को सुरेंद्र चला रहे थे, जबकि उनका बेटा वंश पीछे गहनों से भरा बैग लेकर बैठा हुआ था.

सुरेंद्र जैसे ही लोनहा गांव पार कर गड़रियनन खेड़ा फाटक से करीब 1 किलोमीटर आगे बढ़े, तभी लोनहा जंगल में अचानक एक अपाचे, एक पल्सर और एक हीरोहोंडा बाइक से कुछ युवक पीछा करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने अचानक सुरेंद्र की बाइक के आगे अपनी बाइकें लगाकर उसे रोक लिया.

इसे भी पढ़े-हमीरपुर: सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट

इस दौरान एक बदमाश ने सुरेंद्र की कमर में रिवाल्वर लगा दी और एक बदमाश वंश को किनारे ले गया. उससे करीब 2 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी और 50 हजार रुपये की नकदी से भरा बैग लूट लिया. बाद में सभी बदमाश बंथरा की ओर फरार हो गए. घटना से सुरेंद्र और उसका बेटा दहशत में आ गया. उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस के साथ ही एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी, डीसीपी तेज स्वरूप सिंह और एडीसीपी शशांक सिंह भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस अधिकारी सुरेंद्र और उनके बेटे से पूछताछ करने के साथ ही बदमाशों का सुराग लगा रहे हैं.

डीसीपी दक्षिणी तेल स्वरूप सिंह ने बताया, कि मूल रूप से उन्नाव निवासी सुरेंद्र बंथरा में किराए के मकान में रहकर काकोरी थाना क्षेत्र स्थित बेहटा में ज्वैलर्स की दुकान है. शाम को वह अपनी दुकान बंद करके वापस अपने घर बंथरा जा रहे थे. तभी लोनाहा के पास तीन चार बाइक सवार यूवकों ने इनसे ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. उस बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी, कुछ नगद रुपये भी थे. मौके की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़े-स्कूटी से आए तीन लड़कों ने हेड कांस्टेबल से लूटी सर्विस पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pistol Snatched In Lucknow

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने एक ज्वैलर्स से रिवाल्वर के बल पर लाखों की कीमत के सोने-चांदी के गहनों और हजारों रुपये की नकदी से भरा बैग लूट लिया. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

बंथरा में हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सुरेंद्र कुमार की काकोरी के बेहटा गांव में वंश ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी के गहनों की दुकान है. सुरेंद्र गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से 13 वर्षीय बेटे वंश के साथ घर जा रहे थे. बाइक को सुरेंद्र चला रहे थे, जबकि उनका बेटा वंश पीछे गहनों से भरा बैग लेकर बैठा हुआ था.

सुरेंद्र जैसे ही लोनहा गांव पार कर गड़रियनन खेड़ा फाटक से करीब 1 किलोमीटर आगे बढ़े, तभी लोनहा जंगल में अचानक एक अपाचे, एक पल्सर और एक हीरोहोंडा बाइक से कुछ युवक पीछा करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने अचानक सुरेंद्र की बाइक के आगे अपनी बाइकें लगाकर उसे रोक लिया.

इसे भी पढ़े-हमीरपुर: सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट

इस दौरान एक बदमाश ने सुरेंद्र की कमर में रिवाल्वर लगा दी और एक बदमाश वंश को किनारे ले गया. उससे करीब 2 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी और 50 हजार रुपये की नकदी से भरा बैग लूट लिया. बाद में सभी बदमाश बंथरा की ओर फरार हो गए. घटना से सुरेंद्र और उसका बेटा दहशत में आ गया. उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस के साथ ही एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी, डीसीपी तेज स्वरूप सिंह और एडीसीपी शशांक सिंह भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस अधिकारी सुरेंद्र और उनके बेटे से पूछताछ करने के साथ ही बदमाशों का सुराग लगा रहे हैं.

डीसीपी दक्षिणी तेल स्वरूप सिंह ने बताया, कि मूल रूप से उन्नाव निवासी सुरेंद्र बंथरा में किराए के मकान में रहकर काकोरी थाना क्षेत्र स्थित बेहटा में ज्वैलर्स की दुकान है. शाम को वह अपनी दुकान बंद करके वापस अपने घर बंथरा जा रहे थे. तभी लोनाहा के पास तीन चार बाइक सवार यूवकों ने इनसे ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. उस बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी, कुछ नगद रुपये भी थे. मौके की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़े-स्कूटी से आए तीन लड़कों ने हेड कांस्टेबल से लूटी सर्विस पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pistol Snatched In Lucknow

Last Updated : Apr 5, 2024, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.