बहरोड़. खरखड़ा गांव में गुरुवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, हालांकि युवक युवक बाल बाल बच गया. मामले की सूचना लगते ही बहरोड डीएसपी कृष्ण कुमार मय जाप्ते घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
बहरोड डीएसपी ने बताया कि सिटी थाना क्षेत्र के खरखड़ा गांव में फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर पीड़ित युवक से जानकारी ली और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.आरोपियों जल्द गिरफ्त में होंगे. पीड़ित युवक अलकेश ने बताया कि वह खेत जोतकर गांव में ताऊ के घर पर बैठकर हुक्का पी रहा था. तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने आते ही फायरिंग शुरू कर दी.
पढ़ें: अलवर में भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
उसने पानी के जोहड़ में कूदकर अपनी जान बचाई. पीड़ित ने बताया कि एक आरोपी ने उस पर दो राउंड फायर किए. तीन में से एक आरोपी उसके गांव का है. फायरिंग की घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. लोगों का कहना था कि क्षेत्र में दिन दहाड़े फायरिंग से पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आचार संहिता होने के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खोफ नहीं है. वे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.