ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने बार मैनेजर पर फायरिंग कर लूटे डेढ़ लाख रुपए, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन - BAR MANAGER LOOTED BY MISCREANTS

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में बदमाश फायरिंग कर बार मैनेजर से डेढ़ लाख रुपए लूटकर ले गए. विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

Bar Manager Looted  by Miscreants
थाने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2024, 4:02 PM IST

भरतपुर: जिले के बयाना कस्बे में मंगलवार देर रात पंचायत समिति तिराहे के पास तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक बार पर फायरिंग कर मैनेजर से 1.5 लाख रुपए लूट लिए. घटना में मैनेजर घायल हो गया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह बयाना कोतवाली थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

वृत्ताधिकारी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार देर रात एक बार का मैनेजर शेर सिंह गुर्जर बाइक से बयाना कस्बा स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और पंचायत समिति तिराहे उसकी बाइक रुकवा ली. बदमाशों ने मैनेजर शेर सिंह पर फायर किया, जिससे गोली उसके सीने को छूती हुई निकल गई और हाथों में छर्रे लगे. बदमाशों ने शेरसिंह से करीब डेढ़ लाख की नकदी छीन ली और फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दी. मामला दर्ज कर लिया गया है.

पढ़े: रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर लूटे साढ़े पांच लाख, मारपीट कर किया था घायल, दो ठग गिरफ्तार

ग्रामीणों का गुस्सा, थाने पर प्रदर्शन: घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई में नाकाम साबित हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने और अपराध पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की.

अधिकारी पहुंचे मौके पर: घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी हरिराम कुमावत और सीओ कृष्णराज जांगिड़ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली. सीओ कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं. पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

भरतपुर: जिले के बयाना कस्बे में मंगलवार देर रात पंचायत समिति तिराहे के पास तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक बार पर फायरिंग कर मैनेजर से 1.5 लाख रुपए लूट लिए. घटना में मैनेजर घायल हो गया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह बयाना कोतवाली थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

वृत्ताधिकारी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार देर रात एक बार का मैनेजर शेर सिंह गुर्जर बाइक से बयाना कस्बा स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और पंचायत समिति तिराहे उसकी बाइक रुकवा ली. बदमाशों ने मैनेजर शेर सिंह पर फायर किया, जिससे गोली उसके सीने को छूती हुई निकल गई और हाथों में छर्रे लगे. बदमाशों ने शेरसिंह से करीब डेढ़ लाख की नकदी छीन ली और फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दी. मामला दर्ज कर लिया गया है.

पढ़े: रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर लूटे साढ़े पांच लाख, मारपीट कर किया था घायल, दो ठग गिरफ्तार

ग्रामीणों का गुस्सा, थाने पर प्रदर्शन: घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई में नाकाम साबित हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने और अपराध पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की.

अधिकारी पहुंचे मौके पर: घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी हरिराम कुमावत और सीओ कृष्णराज जांगिड़ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली. सीओ कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं. पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.