अलवर : शहर के गीतानंद शिशु चिकित्सालय में अज्ञात बदमाशों द्वारा ऑक्सीजन पाइप लाइन काटने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि अस्पताल में यह लाइन अतिरिक्त ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगाई गई थी. काटी गई ऑक्सीजन लाइन अस्पताल में ऑक्सीजन की अधिक डिमांड के समय में उपयोग ली जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही पीएमओ सुनील चौहान ने शिशु अस्पताल जाकर जायजा लिया.
पीएमओ सुनील चौहान ने बताया कि गीतानंद शिशु अस्पताल में देर रात अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन सप्लाई की पाइपलाइन को चुराने के प्रयास में अज्ञात बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऑक्सीजन की पाइपलाइन को काट दिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगी यह लाइन रिजर्व ऑक्सीजन के लिए थी, जो ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही उपयोग में ली जाती है.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल की लापरवाही से आफत में पड़ी 16 मासूमों के जान!
पहले भी काटी थी लाइन : घटना का पता चलते ही ऑक्सीजन पाइपलाइन को दुरुस्त कराया गया. पीएमओ ने कहा कि घटना में अस्पताल में लगे गार्ड्स की लापरवाही सामने आई है. इसके लिए टीम का गठन कर जांच कराई जाएगी और रात में अस्पताल परिसर में लगे गार्ड की गश्त व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी शिशु अस्पताल में बदमाशों ने एफबीएनसी वार्ड में लगी ऑक्सीजन की सप्लाई लाइन को काट दिया था. उस समय इस वार्ड में करीब 15 बच्चे मौजूद थे और समय रहते ही घटना का पता लगने से बड़ा हादसा टल गया था.